Ticker

6/recent/ticker-posts

उर्स 2023 : व्यवस्थाओं के संबंध में बैठक आयोजित

उर्स 2023 : व्यवस्थाओं के संबंध में बैठक आयोजित

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
जिला मजिस्ट्रेट अंशदीप की अध्यक्षता में शुक्रवार को उर्स की व्यवस्थाओं के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया।

जिला मजिस्ट्रेट अंंशदीप ने कहा कि उर्स के लिए नियुक्त समस्त नोडल अधिकारी एवं उनके विभागीय प्रतिनिधि सौंपे गए दायित्वों को निर्धारित समयावधि में पूर्ण करना सुनिश्चित करेंगे। बेरिकेंटिग की संख्या बढ़ाने के लिए नए सिरे से कार्य योजना तैयार की जाएगी। दरगाह क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर निराश्रित पशुओं को पकड़ने, सफाई व्यवस्था, नालियों की मरम्मत एवं फैरो कवर लगाने का कार्य 15 दिसम्बर तक पूर्ण किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि कायड़ विश्राम स्थली की व्यवस्थाएं अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा की जाएगी। इसके लिए आवश्यक निविदा संबंधी एवं अन्य कार्य तत्काल प्रभाव से आरम्भ किए जाए। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा एंटीलार्वा एक्टीविटी की जाए। दरगाह मेला क्षेत्र में अस्थाई डिस्पेंसरी स्थापित करने के साथ ही आवश्यकता अनुसार अतिरिक्त स्ट्रेचर उपलब्ध कराएं जाएंगे। मदार और दौराई रेल्वे स्टेशनों से विश्राम स्थली के लिए पर्याप्त परिवहन साधन उपलब्ध कराए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि नला बाजार, दरगाह बाजार एवं अन्य स्थानों की सड़कें दुरस्त की जाएंगी। तारागढ़ रोड की मरम्मत के साथ किनारे की झाड़ियां एवं कांटे हटाएं जाएंगे। कायड़ विश्राम स्थली पर पर्याप्त पेयजल उपलब्ध रहेगा। दरगाह क्षेत्र में अतिरिक्त पेयजल सप्लाई की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ