अजमेर (AJMER MUSKAN)। योग वेदांत सेवा समिति अजमेर द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 25 दिसंबर रविवार को तुलसी पूजन का कार्यक्रम बड़े उत्साह से सत्संग भवन नवाब का बेड़ा में मनाया गया। इस सुंदर पवित्र प्रथा का प्रारंभ आशारामजी बापू द्वारा सन 2014 में किया गया।
25 दिसंबर को यह कार्यक्रम देश विदेश गांव कस्बा में हर जगह उत्सव के रूप में मनाया जाता है। अजमेर शहर में दिसंबर माह में विद्यालयों कॉलोनियों सोसाइटी में कुल मिलाकर 40 से ज्यादा स्थानों पर यह कार्यक्रम उत्सव के रूप में मनाया जा चुका है। जिसमें लगभग 5000 लोग लाभान्वित हुए और आगे भी पूरे दिसंबर माह में मनाया जाएगा। इसी क्रम में अजमेर शहर में समिति द्वारा शहर के प्रमुख 8 स्थानों चौराहा पर 8000 तुलसी के पौधों का एवम तुलसी की टोफियो का निशुल्क वितरण किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष सुनील पारीक, सचिव किशन मीरचंदानी, कोषाध्यक्ष भरत लाख्यानी और साथ ही समिति के सभी पधाधिकारी ने अपनी सेवा प्रदान की।
0 टिप्पणियाँ