अजमेर (AJMER MUSKAN)। हर वर्ष की भांति अजयनगर में सिन्धी समाज द्वारा तुलसी पूजन कर तुलसी पूजन दिवस मनाया गया।
अध्यक्ष शंकर सबनानी ने बताया कि तुलसी पूजन कर आज की युवा पीढ़ी को तुलसी महिमा के बारे में बताया गया। नानक गजवानी ने बताया कि सुबह सवेरे से ही मनोज झामनानी, किशोर विधानी,नानक गजवानी, प.राजू महाराज व अन्य कार्यकर्ताओं द्वारा लोगो से अपील की गई कि हर रोज़ तुलसी पूजन करें व बच्चों को भी तुलसी के फायदे बताये ताकि आने वाली पीढ़ी भी तुलसी के फायदे उठा सके।
0 टिप्पणियाँ