Ticker

6/recent/ticker-posts

वीर सपूतों को सदैव स्मरण करना ही सच्ची देशभक्ति : महेंद्र तीर्थाणी

वीर सपूतों को सदैव स्मरण करना ही सच्ची देशभक्ति : महेंद्र तीर्थाणी

राज्य भर में निकलने वाली हेमू कालाणी जन जागरण रथ यात्रा जोधपुर में हुआ भव्य स्वागत
वीर सपूतों को सदैव स्मरण करना ही सच्ची देशभक्ति : महेंद्र तीर्थाणी

जोधपुर (AJMER MUSKAN)। वीर सपूतों व क्रांतिकारियों को सदैव स्मरण करते रहना ही सच्ची देशभक्ति है और वीर सपूत बलिदानी हेमू कालाणी स्वतंत्रता आंदोलन में मात्र 19 वर्ष की आयु में हंसते हंसते फासी पर चढ़ गये और हमे आजाद देश में सांस लेने का सौभाग्य मिला है ऐसे सपूत को श्रृद्धासुमन अर्पित करना व उनके देशभक्ति की भावना से प्रेरणा लेना ही हमारा कर्तव्य है। ऐसे आर्शीवचन भारतीय सिन्धु सभा, राजस्थान की ओर से वीर सपूत हेमू कालाणी जन्म शताब्दी पर राज्य भर में निकलने वाली जन जागरण रथ यात्रा के जोधपुर आगमन पर महेंद्र कुमार तीर्थाणी  ने प्रकट किये।

महानगर सचिव कैलाश थावानी ने बताया कि रथयात्रा के जोधपुर प्रवेश करने पर श्री राम नगर स्थित श्रीराम मंदिर प्रदेश महामंत्री ईश्वर मोरवाणी, प्रदेश उपाध्यक्ष कमलनं राजवानी, प्रदेश मंत्री डॉ प्रदीप गेहाणी सहित अन्य पदाधिकारी सम्मिलित हुए जिनके साथ मातृशक्ति, युवा व समाजबन्धु दो पहिया व चार पहिया वाहन रैली के रूप में देशभक्ति नारे लगाते हुये पूरे मार्ग पर चले। रैली में हेमू कालाणी का जीवन परिचय फोल्डर, रंगीन स्टीकर, टोपी, दुपटटा व महामण्डलेश्वर हंसराम साहिब की प्रेरणा से सिन्धु चिन्ह के रंगीन स्टीकर व ध्वज का वितरण किया गया। 

सभा को प्रदेश महामंत्री ईश्वर मोरवानी  ने सम्बोधित करते हुये कहा कि 23 मार्च 2022 को सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन स्मारक अजमेर से जन्म शताब्दी वर्ष का शुभारंभ किया गया था जो वर्ष भर यह आयोजन किये जायेगें। इस क्रम में यह जन जागरण रथयात्रा का आयोजन महामण्डलेश्वर हंसराम उदासीन, प्रेम प्रकाश मण्डाचार्य स्वामी भगत प्रकाश व संत महात्माओं के आर्शीवाद से हो रहा है। सभा न्यास का गठन कर विद्यार्थियों व युवाओं के लिये जयपुर में प्रथम शिक्षा, सेवा व संस्कार के लिये सिन्धु धाम निर्माण के लिये प्रयास कर रही है।

31 मार्च 2023 को भोपाल में होगा राष्ट्रीय कार्यक्रम -

राष्ट्रीय मंत्री महेन्द्र कुमार तीर्थाणी कि हेमू कालाणी जन्म शताब्दी के अवसर पर देश भर में अलग अलग कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है व वर्ष के समापन अवसर पर 31 मार्च 2023 को भोपाल में राष्ट्रीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघ चालक मोहनराव भागवत जी के साथ संत महात्मा व अनेक पदाधिकारी सम्बोधित करेगें।

प्रदेश मंत्री डॉ प्रदीप गेहाणी ने कहा कि रथयात्रा राज्यभर में 17 जनवरी 2023 तक चलेगी व 28 जिलों में 5000 किलोमीटर से अधिक मार्ग तय करेगी जिसमें सभी वर्गों का सहयोग मिल रहा है और ये देवभूमि पर हेमू कालाणी के लिये प्रथम रथयात्रा आयोजित की जा रहा है।

आभार प्रकट करते हुये अध्यक्ष लख्मीचंद किशनानी ने कहा कि जोधपुर के लिये यह सौभाग्य का विषय है कि राष्ट्र रक्षा में बलिदान हुये सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन का स्मारक अजमेर में स्थित है और स्मारक पर ही 1857 की क्रांति से लेकर 1947 में स्वतंत्रता मिलने तक सिन्ध के बलिदान हुये महापुरूषों में से तीन महापुरूषों की प्रतिमा हेमू कालाणी, राणा रतन सिंह व रूपलो कोल्ही एक साथ स्मारक पर स्थापित हो गई है जिसमें लगातार देशभक्ति के कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं। 

रथयात्रा का व्यापारिक संगठन व सामाजिक संगठनों ने किया भव्य स्वागत-  

रथयात्रा मार्ग में अलग अलग व्यापारिक संगठनों के साथ साथ सामाजिक संगठन ने स्वागत द्वार लगाकर पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया गया जिसमें सिन्धी सेन्ट्रल पंचायत, सिन्धी युवा संगठन झूलेलाल मन्दिर, प्रेम प्रकाश आश्रम, सिन्धी युथ सोशल वेल्फेयर सोसाइटी, पूज्य सिन्धी पंचायत प्रतापनगर सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने सहयोग दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ