Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : व्यापारियों ने कचरा संग्रहण शुल्क के विरोघ में जिलाधीश को दिया ज्ञापन

श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के से सम्बंधित पुलिस लाईन्स बाजार व्यापारियो द्वारा विरोघ प्रदर्शन

श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के से सम्बंधित पुलिस लाईन्स बाजार व्यापारियो द्वारा विरोघ प्रदर्शन
 

अजमेर (AJMER MUSKAN)। पुलिस लाईन्स लोहाखान व्यापारिक संघ के अध्यक्ष रणवीर सैनी और पार्षद नौरत गुर्जर के नेतृत्व में पुलिस लाईन्स लोहा खान बाजार के व्यापारियो ने सोमवार को नगर निगम के द्वारा कचरा संग्रहण शुल्क के नाम पर व्यापारियो को परेशान किये जाने के विरोध में पुलिस लाईन्स चौराहे से पैदल चलकर जिलाधीश कार्यालय पर पहुंचकर जिलाघीश अंशदीप को ज्ञापन देकर बताया कि नगर निगम के द्वारा वसूला जाने वाला कचरा संग्रहण शुल्क तत्काल प्रभाव से बंद किया जाना चाहिये।

महासंघ के उपाध्यक्ष रणवीर सैनी ने बताया कि व्यापारियो में नगर निगम के विरूद्व बहुत ही ज्यादा रोष व्याप्त है और कहा कि व्यापारी अजमेर बन्द करवाकर विरोघ प्रदर्शन करेंगे परन्तु कचरा संग्रहण शुल्क नही प्रदान करेंगे। श्यामसुन्दर पंवार व पूर्व पार्षद रामसिंह सेन ने कहा कि व्यापारियो को अनेक प्रकार से परेशान करके व्यापार नहीं करने दिया जा रहा है। इस कारण नगर निगम प्रशासन की कार्यशैली से व्यापारियो में अत्यन्त रोष व्याप्त है। व्यापारियो ने बताया कि नगर निगम के द्वारा व्यापारियो को, हाउस टैक्स, अग्नि शामन यंत्रो, अवैघ निर्माण, अतिक्रमण, बिल्डिंग सीज करने, कोर्ट में पेश करवाने सहत अनेक प्रकार से प्रताड़ित करके जबरन कचरा संग्रहण शुल्क की वसूली की जा रही है। दुकानो के बाहर नोटिस चस्पा करना, न्यायालय में चालान भरना, न्यायालय के नोटिस भिजवाकर व्यापारियो को परेशान करना, व्यापार नही करने देने के विरोध में पुलिस लाईन्स के व्यापारियो द्वारा जिलाधीश अंशदीप को सोमवार को ज्ञापन दिया तत्काल प्रभाव से बन्दकरवाने की मांग की।

इस अवसर पर गौरीशंकर साहू, शैलेन्द्र सतरावला,मनोज गहलोत,शैलेन्द्र मारोठिया, दिनेश जैन, मुकेश गहलोत, महेश कुमार, जीतू साहू, पंकज मारोठिया आदि ने विरोध प्रकट किया गया। पुलिस लाईन्स के व्यापारियो ने श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के अध्यक्ष महेन्द्र बंसल, महासचिव रमेश लालवानी, जशन वरलानी, लीलाराम सीरनानी, जोघा टेकचन्दानी के माध्यम से जिलाधीश अंशदीप, अतिरिक्त जिलाधीश भावना गर्ग, महापौर ब्रजलता हाडा, नगर निगम के आयुक्त सुशील कुमार को पूर्व में भी अनेक बार ज्ञापन देकर और जिलाधीश कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करके कचरा संग्रहण शुल्क का विरोध किया जा चुका है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ