अजमेर (AJMER MUSKAN)। पालरा चौराहा, राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 8 जयपुर रोड अजमेर स्थित फौजी के ढाबे के सामने श्री श्याम गौ शाला में आयोजित गौ शाला सेवा समिति के पदाधिकारियों की मीटिंग में मुख्य अतिथि के रूप में श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के मुख्य संरक्षक और श्री आनन्द गोपाल गौ शाला के अध्यक्ष कालीचरणदास खण्डेलवाल ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि गौशाला का संचालन करना बहुत ही सराहनीय कदम और अत्यन्त ही पुनीत कार्य है परन्तु गौ शाला के संचालन से पूर्व गौशााला के लिए होने वाले खर्चाे की आवक के सम्बंध में पूर्ण रूप से व्यवस्था करने के पश्चात ही कदम आगे बडाने चाहिये।खण्डेलवाल ने सुझाव देते हुए बताया कि अनेक बार गौ शाला प्रारम्भ करने के पश्चात गौ धन की देखरेख के अभाव में गौ शाला का संचालन नहीं हो पाता हैं। कालीचरणदास खण्डेलवाल ने गौशाला हेतु अपनी ओर से तन मन धन से सहयोग करने का आश्वासन दिया।
महासंघ के महासचिव रमेश लालवानी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या आठ जयपुर रोड पर स्थापित श्री श्याम गौशाला जो पालरा इण्डिस्ट्रीयल क्षेत्र में स्थापित है उद्योगपति इसमें सहयोग करके संचालन की जिम्मेदारी भी प्रसन्नता से ले रहे है। अजयमेरू थोक ट्रांसपोर्ट सेवा समिति के अध्यक्ष व श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के उपाध्यक्ष मोइन खान पालरा क्षेत्र के उद्योगपति ने भी गौ शाला के संचालन में पूरा पूरा सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया।इस अवसर पर गौ शाला सेवा समिति व श्री संकट मोचन बालाजी मन्दिर सेवा समिति के पण्डित राजेन्द्र दाधीच ने गौ शाला के आज तक के विकास कार्याे एवं जारी कार्याे की जानकारी प्रदान की और बताया कि गौ शाला सेवा समिति का पंजीकरण भी शीध्र प्रभाव से किया जायेगा और सदस्यता भी प्रारम्भ कर दिये जाने की जानकारी प्रदान की।
श्री श्याम गौ सेवा समिति के पदाधिकारियों ने महासंघ के कालीचरणदास खण्डेलवाल, महासचिव रमेश लालवानी, मोइन खान, अजयमेरू ट्रासपोर्ट सेवा समिति के सुधीर गर्ग, पण्डित राजेन्द्र दाधीच, वरिष्ठ पत्रकार दिनेश गोस्वामी एवं अन्य का मदन सिंह रावत, सुखपाल सिंह रावत, पृथ्वी सिंह रावत, पृथ्वी राज सिंह रावत, अशोक सांखला आदि ने माल्यार्पण करके और साफा पहनाकर अभिनन्दन किया।।
0 टिप्पणियाँ