अजमेर (AJMER MUSKAN)। तीर्थराज पुष्कर के बड़ी बस्ती स्थित मोक्ष धाम में जन सहयोग से कार्य प्रगति पर है। इस का के लिए मोक्षधाम वर्किंग कमेटी राजनीति से ऊपर उठकर सेवा कार्य में जुटी हुई है। मोक्ष धाम वर्किंग कमेटी द्वारा चलाए जा रहे जनहित के अभियान में सोशल मीडिया में धूम मची हुई है। जिसके चलते जन सहयोग के लिए भामाशाह स्थानीय निवासी व जागरूक नागरिक व संस्थाएं सेवा कार्य के लिए आगे आ रही है।
लोक अभियोजक विवेक पाराशर ने बताया कि तीर्थराज पुष्कर की मोक्ष धाम कमेटी ने बीड़ा उठाया है कि लंबे समय से दुर्दशा का शिकार हो रहे मोक्ष धाम के जीर्णोद्धार कमान राजनीति से ऊपर उठ कर मोक्ष धाम कमेटी इस कार्य हेतु दिन-रात जुटी हुई है तथा किए गए कार्यों से पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। मोक्ष धाम के प्रथम चरण का कार्य पूर्ण हो चुका है और अभी दो चरण शेष है। इसके विकास के लिए भामाशाह भी आगे आ रहे हैं इस कार्य के लिए मोक्ष धाम कमेटी का लक्ष्य है कि पुष्कर के इस मोक्षधाम को सुव्यवस्थित तरीके से विकसित किया जावे और इसका कार्य प्रशिक्षित आर्किटेक्ट के द्वारा सुनियोजित तरीके से करने का प्रयास किया जा रहा है। मोक्ष धाम को आदर्श मोक्ष धाम बनाया जा सके जहां पर आवश्यक सभी सुविधा प्राकृतिक वातावरण और हरियाली के साथ मौजूद हो। उन्होंने इस कार्य हेतु सर्व समाज से अपील की है कि इस नेक पवित्र पावन पुण्य धार्मिक कार्य में आगे आएं और इस परिकल्पना को साकार करें।
मोक्ष धाम कमेटी के विवेक पाराशर, भरत राजगुरु, धनेशराजगुरु, विष्णु पाराशर, गिरिराज वैष्णव, गोविंद पाराशर, कमल अग्रवाल, लल्लू भाई व अन्य सभी सदस्यों व सहयोग कर्ताओं ने आमजन से जुड़ने की अपील की है। और मौके पर आकर कार्य को देखने सुझाव देने व सहयोग देने की अपील की है तथा इस कार्य में तन मन धन व समय देकर पुष्कर के लिए जन सहयोग से होने वाले आदर्श कार्य का उदाहरण प्रस्तुत करने के लिए आगे आने की अपील की है।
0 टिप्पणियाँ