Ticker

6/recent/ticker-posts

जोधपुर : सिंधी समाज के जरूरतमंद लोगों का वर्षों से अपना आशियाना का सपना होगा साकार

जोधपुर : सिंधी समाज के जरूरतमंद लोगों का वर्षों से अपना आशियाना का सपना होगा साकार

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
सिंधी समाज के भामाशाह "अपनी छत का आशियाना का सपना साकार करने को तैयारी कर रही है। पिछले कई वर्षों से अपनी छत का आशियाना का सपना देख रहे सिन्धी समाज के लोगों का सपना साकार होगा। इसके लिए समाजसेवी भामाशाहों ने बीड़ा उठाया है।

कोषाध्यक्ष भरत आवतानी ने बताया कि गत दिनों एन आर आई भामाशाह हरीश कलवानी अपने शहर जोधपुर पहुंचे । यहां की सर्वोच्च संस्था सिन्धी सेंट्रल पंचायत जोधपुर, संत नामदेव ट्रस्ट के पधाधिकारी राम तोलानी, लक्ष्मण खेतानी, महेश खेतानी, लक्ष्मण शर्मा ,सहित कई लोगों से मुलाकात कर समाज के जरूरतमद परिवारों के रहवास के लिए राय मांगी। बाद में यह निर्णय लिया गया है कि बहुत ही जल्द उन लोगों के मकान बनाए जाएंगे जो लंबे समय से किराए के मकान में रहते हों और स्वयं का व्यवसाय न हो।

इस पुनीत कार्य में समाजसेवी पीतांबर होतचंदानी, हीरु कलवानी‌ का भी मार्गदर्शन रहेगा। इसके लिए सिंधु नामदेव महल में बैठक की जाएगी और पंजीकरण कर आवंटन किया जाएगा। इस से पहले शहीद हेमू कालाणी सर्किल सरदारपुरा स्थित सिन्धी गुरु संगत दरबार में भामाशाहों ने अरदास की।

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

बेनामी ने कहा…
Bahut badhiya