पूर्व अध्यक्षों का सम्मान समारोह संपन्न
अजमेर (AJMER MUSKAN) । लायंस क्लब अजमेर का पूर्व अध्यक्ष का सम्मान समारोह लायंस भवन वैशाली नगर में आयोजित किया गया । लायंस मार्केटिंग के डिस्ट्रिक चेयरपर्सन लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि अंतर्राष्ट्रीय निदेशक लायन वी के लाडिया, विशिष्ट अतिथि मल्टीपल काउंसिल चेयरपर्सन लायन संजय भंडारी, डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन दिलीप तोषनीवाल, उप प्रांतपाल लायन संजय जैन, लायन श्याम सुंदर मंत्री थे।
इस अवसर पर लाडिया ने कहा कि पूर्व अध्यक्ष लायंस के अनुभवो की खान हैं। अतः उनके इन अमूल्य अनुभवों का लाभ उठाना चाहिए । समय समय पर उनसे परामर्श एवम् मार्गदर्शन लेते रहने से क्लब को चलाने के लिए अच्छा प्रयास होगा । कार्यक्रम में पूर्व प्रांतपाल लायन आर के अजमेरा, लायन सुधीर सोगानी, लायन ओ एल दवे एवं विभिन्न लायंस क्लब के पदाधिकारी एवम् लायन सदस्य सहित गणमान्य नागरिक एवं लायन महिलाएं उपस्थित थी l क्लब के स्थापना के 56 वर्ष से इस क्लब के सभी अध्यक्ष का माला पहना कर शाल ओढ़ा कर सम्मान किया गया। लायन पुरुषोत्तम आसवानी के द्वारा कार्यक्रम का बहुत ही सुंदर एवं उत्कृष्ट ढंग से संचालन किया गया। नरपत आज भंडारी ने अध्यक्षीय भाषण पढ़ा । सचिव लायन एन के माथुर ने सचिवीय प्रतिवेदन प्रस्तुत किया । क्लब कोषाध्यक्ष लायन अजय जैन ने आय व्यय का ब्योरा पेश किया । क्लब के वरिष्ठ अध्यक्ष लायन प्रभु थरानी ने क्लब द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी दी। मल्टीपल कौंसिल चेयरपर्सन लायन संजय भंडारी ने क्लब द्वारा किए गए कार्यों की सराहना करते हुए सदस्यों को पिन लगाकर सम्मानित किया l डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन लायन दिलीप तोषनीवाल ने क्लब के सदस्यों की सहभागिता बढ़ाने पर जोर देते हुए क्लब द्वारा किए गए के सेवा कार्यों की प्रशंसा की । अतिथियों की उपस्थिति में चार सेवा कार्य भी करवाए गए इनमें लायन हनुमान दयाल बंसल द्वारा बाल आश्रम माखुपुरा के अनाथ बच्चों को जूते, लायन अजय जैन द्वारा बच्चों को मोजे, लायन रवि तोषनीवाल द्वारा शिवानी को सिलाई मशीन, धर्मेंद्र माहेश्वरी द्वारा शुभदा स्कूल कोटडा के बच्चों को गरम स्वेटर, एवं लायन सतीश भटनागर द्वारा जय अंबे विधवा आश्रम की महिलाओं के लिए साड़ी भेंट की गई l लायन रामकिशोर गर्ग ने सभी का धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया l लायन पुरुषोत्तम आसवानी के द्वारा कार्यक्रम का बहुत ही सुंदर एवं उत्कृष्ट ढंग से संचालन किया गया ।
ये हुए सम्मानित
लायन आर के अजमेरा, लायन सुधीर सोगानी, लायन प्रभु थारानी, लायन धर्मेश जैन, लायन हेमंत शारदा, लायन अजीत बगावत, लायन जे के जैन, लायन अजय सोमानी, लायन दीपक केवलरामानी, लायन योगेंद्र सिंह झाला, लायन अर्जुन दास टेवानी, लायन कमलेश इनानी, लायन संजय शर्मा
0 टिप्पणियाँ