Ticker

6/recent/ticker-posts

सिन्धु सभा की ओर से जयपुर में बनेगा सिन्धु धाम

शिक्षा-सेवा-संस्कार का प्रमुख आवासीय युवा छात्रावास के लिए पत्रक जारी

सिन्धु सभा की ओर से जयपुर में बनेगा सिन्धु धाम

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
भारतीय सिन्धु सभा, राजस्थान न्यास की ओर से शिक्षा-सेवा-संकार का प्रमुख आवासीय युवा छात्रावास, विद्यालय व अन्य शैक्षणिक गतिविधियों के लिये जयपुर में सिन्धु धाम का निर्माण करवाया जायेगा।

सभा के राष्ट्रीय मंत्री महेन्द्र कुमार तीर्थाणी, प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल वाधवाणी व प्रदेश महामंत्री ईश्वरलाल मोरवाणी ने ईष्वर मनोहर उदासीन आश्रम के महंत स्वरूपदास के कर कमलों से उक्त धाम की प्रचार सामग्री का विमोचन किया गया। महामंडलेश्वर हंसराम उदासी की आर्षीवाद से यह सेवा कार्य सम्पादित किया जायेगा।

प्रदेश महामंत्री ईश्वरलाल मोरवाणी ने बताया कि प्रदेष में निर्णयानुसार विद्यार्थियों के लिये जयपुर में एक उच्च षिक्षण व अन्य गतिविधियों के लिये भवन का निर्माण करवाया जायेगा जिसके लिये धनसंग्रह समाज के सभी वर्गो से किया जा रहा है। धाम में षेक्षणिक गतिविधिया, सिन्धु षोधपीठ, मंचीय कार्यक्रम हेतु ऑडिटोरियम, योग व ध्यान केन्द्र, खेल मैदान, पुस्कालय सहित सेवा कार्य को जोड़ा गया है।

कार्यक्रम में विष्णुदेव सामताणी, मूलचंद बसंताणी, महेश टेकचंदाणी, नरेन्द्र बसराणी, रमेश वलीरामाणी, मोहन कोटवाणी, मनीष गुवालाणी, किशन केवलाणी, रमेश लखाणी, पुरूषोतम जगवाणी, नरेन्द्र सोनी, हरी चांदवाणी सहित अलग अलग सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ