अजमेर (AJMER MUSKAN)। जोधपुर में प्रेम प्रकाश पंथ अमरापुर स्थान जयपुर की ओर से दिव्य सत्संग समारोह का आयोजन 21 दिसंबर से शुरू हुआ । इस समारोह की अध्यक्षता कर रहे पंथ महामंडलेश्वर स्वामी भगत प्रकाश महाराज के सान्निध्य में शुरू किया गया। सुबह पहली पुलिया से ज्वाला विहार तक शोभा यात्रा निकाली गई। इस अवसर पर सिन्धी समाज की ओर से पुष्प वर्षा कर गाजे बाजे के साथ स्वामीजी और संतो का स्वागत किया गया। स्वामी भगत प्रकाश, संत मनोहर लाल, संत हरिओम लाल, संत शंभुलाल, संत राजूराम, संत कमल, संत ढालूराम, संत महेश, भगत हरिदास, भगत माणकलाल का भी स्वागत किया गया।
व्यस्थापक नारायणदास लिमानी ने बताया कि चो हा बोर्ड दूसरी पुलिया झूलेलाल मार्ग स्थित प्रेम प्रकाश आश्रम में दो दिवसीय सत्संग का आयोजन हो रहा है शाम को सत्संग एव भजनों का कार्यक्रम किया गया। स्वामी ने सत्संग में कहा कि महापुरुषों के बताए मार्ग पर चलने वाला कभी दुखी नहीं होता हे। ईश्वर पुकार जरूर सुनते है बस सच्चे हरदय से की जाए।
शहर सिंधी सेंट्रल पंचायत अध्यक्ष राम तोलानी, चतुरदास, पार्षद नरेंद्र फितानी, राजू संभवानी, लक्ष्मण दतवानी, लक्ष्मण छुगानी, रमेश जेठानी, डॉक्टर रेखा धनकानी, पंकज नारवाणी सहित विभिन्न पंचायतों द्वारा स्वागत किया गया। रेणु खेमानी ने बताया कि आचार्य सतगुरू स्वामी टेऊंराम मंदिर से सुबह छह बजे सान्निध्य में प्रभात फेरी निकाली गई।
0 टिप्पणियाँ