Ticker

6/recent/ticker-posts

समाज के हर वर्ग के देखने योग्य है सिंधी फ़िल्म वरदान-2 : हरीश गिदवानी


समाज के हर वर्ग के देखने योग्य है  सिंधी फ़िल्म वरदान-2 : हरीश गिदवानी

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
सौतेली मां द्वारा अपनी बेटी व सौतेली बेटी में भेदभाव करना और सौतेली बेटी द्वारा अत्याचार सहने के बावजूद अपना फर्ज निभाना समाज की इस ज्वलंत समस्या पर बनी सिंधी फ़िल्म समाज के हर वर्ग के देखने योग्य है, मृदंग सिनेमा में चल रही सिंधी फ़िल्म वरदान-2, ये विचार रखते हुए सेवा ही कर्म जन सेवा समिति के अध्यक्ष हरीश पेन वाला ने बताया कि पिक्चर पहले दिन से ही हाउस फुल जा रही है। फ़िल्म को इतने अच्छे तरीके से फिल्माया गया है कि गैर सिंधी भी आसानी से फ़िल्म को समझ सकते है।

जगदीश अबिचन्दानी ने बताया कि लोगो को फ्री की पास लेने में दिक़्क़त न हो इसके लिए शहर की हर कॉलोनी में सेवाधारियों को पासे उपलब्ध करवाई गई है। नानक गजवानी ने कहा कि अधिक से अधिक शहरवासी ये फ़िल्म देख सके इसके लिए हरी चंदंनानी, रमेश टिलवानी, मोहन चेलानी, प्रकाश जेठरा, राजेन्द्र जयसिंघानी, शंकर सबनानी, दीपक साधवानी, दीपक चाँदनानी, जयकिशन लख्यानी, प्रकाश जेठरा, अजित मूलानी, हरीश बचानी, गिरीश लालवानी, राजू झूलेलाल लाइट, मनोज झामनानी, कमल लालवानी, दिलीप भूरानी, हरिकिशन टेकचंदानी, रमेश लखानी, सुरेश केवलरामनी,चन्दर लखानी, पूजा जयसिनघानी, पूजा गोपलानी, ज्योति काकानी, रिचा मेंथानी और उनकी महिला जाग्रति मंच की टीम और अन्य सदस्य सेवाये दे रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ