अजमेर (AJMER MUSKAN)। श्री शिवचरणदास खण्डेलवाल मेमोरियल चेरीटेबुल ट्रस्ट के अध्यक्ष व श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के मुख्य संरक्षक कालीचरणदास खंडेलवाल के द्वारा शुक्रवार को कॉलेज रोड पुष्कर की नगर पालिका की गौशाला में कालीचरणदास खण्डेलवाल के द्वारा सर्दियो के मौसम में गौशाला हेतु शेड बनवाने की प्रक्रिया चालू कर दी गई है।
श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि नगर पालिका पुष्कर की खरखेड़ी रोड पुष्कर स्थित गौशाला में लगभग 650 गायों के लिए शेड नहीं होने से गायों की उचित सुरक्षा नहीं हो रही है। इसलिए जिला प्रशासन के अनुरोध पर करलीचरणदास खण्डेलवाल के शेड का निर्माण करने वाले कारीगरो के दल के साथ शुक्रवार को सुबह गौ शाला का निरीक्षण करके विशाल शेड के निर्माण के आदेश प्रदान किये। शेड निर्माणकर्ता इंजीनियर अब्दुल ने बताया कि जिला प्रशासन के अधिकारी जिस दशा में शेड निर्माण के आदेश प्रदान करेंगे उसी दिशा में शीध्र ही शेड का निर्माण कार्य प्रारम्भ कर दिया जायेगा।
इस अवसर पर श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के महासचिव रमेश लालवानी, फखरुद्दीन शाह, अब्दुल सहित अन्य ने श्री कालीचरणदास खण्डेलवाल के साथ गौ शाला का निरीक्षण किया। पुष्कर के वरिष्ठ पत्रकार अनिल सर मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ