Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर में सिंधी फ़िल्म वरदान-2 के अंतिम दिन सेवादारी कार्यकर्ता सम्मानित

अजमेर में सिंधी फ़िल्म वरदान-2 के अंतिम दिन सेवादारी कार्यकर्ता सम्मानित

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
9 दिसम्बर से सेवा ही कर्म जन सेवा समिति द्वारा मृदंग सिनेमा में चलाई जा रही सिंधी फ़िल्म के समापन पर फ़िल्म के हीरो भरत बालानी ने दर्शकों से मुलाकात की ।

समिति अध्यक्ष हरीश पेन वाला ने बताया कि फ़िल्म को 14 दिन के लिए लगाया गया था। परन्तु फ़िल्म को देखने के लिए उमड़ती भीड़ को देखते हुए तीन दिन और बढ़ाया गया था। 

जगदीश अबिचन्दानी ने बताया कि फ़िल्म के अंतिम दिन फ़िल्म का हीरो भरत बालानी दर्शको से मिलने अजमेर सिनेमा हाल में आये और दर्शकों से मुलाकात कर अजमेर की जनता और हरीश गिदवानी का आभार व्यक्त किया।

नानक गजवानी ने कहा कि अंतिम दिन के शो के समाप्ती पर  जिन सेवाधारियों ने 17 दिन तक निस्वार्थ भावना से सेवाएं दी उनका दुपट्टा ओढ़ाकर व शील्ड देकर सम्मानित किया गया।

हरि चंदनानी ने बताया कि रमेश टिलवानी, मोहन चेलानी, राजेन्द्र जयसिंघानी, नानक गजवानी, शंकर सबनानी, दीपक साधवानी, दीपक चाँदनानी, जयकिशन लख्यानी, प्रकाश जेठरा, तीर्थ विजारिया, अजित मूलानी, हरीश बचानी, गिरीश लालवानी, राजू,  मनोज झामनानी, किशोर विधानी, हरिकिशन टेकचंदानी, रमेश लखानी, सुरेश केवलरामनी, चन्दर लखानी, पूजा जयसिनघानी, पूजा तोलवानी, ज्योति काकानी, रिचा मेंथानी और उनकी महिला जाग्रति मंच की टीम और अन्य करीब 60 सेवाधारियों को सम्मानित किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ