अजमेर (AJMER MUSKAN) । लायंस क्लब अजमेर द्वारा शास्त्रीनगर स्थित दृष्टिबाधित लड़कियों के विद्यालय लाडली घर में सेवाएं देकर उनकी होंसला अफजाई की ।
स्वस्थ्य भारत स्वच्छ भारत की डिस्ट्रिक चेयरपर्सन लायन आभा गांधी ने बताया कि लायन आर पी शर्मा एवम लायन राज शर्मा के सहयोग से लाडली घर में अध्ययनरत 30 दृष्टिबाधित बालिकाओं को सर्दी से बचाव हेतु गरम स्टॉल भेंट किए l
इस अवसर पर क्लब सचिव लायन एन के माथुर, लायन आर पी शर्मा, लायन राज शर्मा, लायन मधु माथुर, लायन राजेंद्र गांधी सहित अन्य उपस्थित थे । लाडली घर के संस्थापक संत कृष्णानंद महाराज ने सभी का आभार व्यक्त किया ।
0 टिप्पणियाँ