Ticker

6/recent/ticker-posts

18 वीं राष्ट्रीय जम्बुरी के लिए स्काउट गाइड रवाना

18 वीं राष्ट्रीय जम्बुरी के लिए स्काउट गाइड रवाना

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ के सचिव राजेंद्र प्रसाद सारस्वत ने बताया कि 18वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड  जंबुरी रोहट पाली में  4 जनवरी से 10 जनवरी 2023 तक आयोजित की जाएगी।

उन्होंने बताया कि उक्त जम्बुरी में स्थानीय संघ तोपदड़ा अजमेर के चार विद्यालय राजकीय सावित्री बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, एचकेएच पब्लिक स्कूल, सेन्ट स्टीफन स्कूल तथा  ख्वाजा मॉडल पब्लिक स्कूल के  36 स्काउट गाइड तथा चार उनके प्रभारी स्काउट गाइडर भाग लेंगे।

उन्होने बताया कि आज  राजकीय सावित्री  विद्यालय तथा एचकेएच पब्लिक स्कूल  की गाइड को प्रधानाचार्य जय शर्मा ने माला  पहनाकर रवाना किया । इस अवसर  पर गाईडर  दुर्गाकवर तथा विनिता शर्मा, स्काउंटर पृथ्वी सिंह मेहरा, परमेश्वर तथा नन्दा राम उपस्थित रहे । उन्होंने बताया कि दूसरा दल  2 जनवरी  को रवाना होगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ