अजमेर (AJMER MUSKAN)। मृदंग सिनेमा में चल रही सिंधी फ़िल्म वरदान-2 शहरवासियों के साथ साथ स्कूल के बच्चों को भी फ़िल्म दिखाई गई।
सेवा ही कर्म जन सेवा समिति के अध्यक्ष हरीश पेन वाला ने बताया कि बच्चो में भी अच्छे संस्कार पड़े इसके लिए सिंधी स्कूल के बच्चो को फ़िल्म दिखाने के लिए आमंत्रित किया गया था। जिसके अंतर्गत गुरुवार को संत कंवरराम सी.सें. विद्यालय के बच्चो ने फ़िल्म देखी।
जगदीश अबिचन्दानी ने बताया कि बच्चो ने फ़िल्म को बहुत सराहा और लड़कियों ने आश्वासन दिया कि फ़िल्म की किरदार कोमल की तरह वो भी अपने जीवन मे ऐसा ही व्यवहार रखेगी।
नानक गजवानी ने कहा मुख्य अतिथि देश विदेश के मशहूर कलाकार घनश्याम भगत मंगाराम का राजेन्द्र जयसिंघानी, मनोज झामनानी, जयकिशन लखयानी व दीपक निहलानी द्वारा माला पहनाकर व शाल ओढ़ाकर स्वागत किया।
हरिकिशन टेकचंदानी ने शहर के लोगों से अपील की फ़िल्म दो दिन शेष है अधिक से अधिक लोग आकर ये निशुल्क फ़िल्म का आनन्द उठाये।
0 टिप्पणियाँ