Ticker

6/recent/ticker-posts

सड़क सुरक्षा जागरूकता : विद्यार्थियों को यातायात नियमों की दी जानकारी


अजमेर (AJMER MUSKAN) ।
लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा सड़क सुरक्षा अभियान के तहत बुधवार को कालू की ढाणी स्थित केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1 में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया । 

लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा सड़क सुरक्षा अभियान के तहत बुधवार को कालू की ढाणी स्थित केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1 में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया ।

लायंस मार्केटिंग के डिस्ट्रिक चेयरपर्सन लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि विद्यार्थियों को सड़क यातायात नियमों की जानकारी दी गई । खासतौर से बच्चे व युवा वर्ग को जागरूक करना उन्हें सड़क दुर्घटना के रोकथाम एवम् बचाव के बारे में बताया गया । किस तरह सड़क सुरक्षा नियमों के उपायों का अनुसरण कर दुर्घटनाओं को रोका जा सकता हैं । क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन अंशु बंसल ने बताया कि बच्चो को सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी  समाहित पैंपलेट भी प्रदान किए गए । यातायात विभाग एवम् परिवहन विभाग द्वारा जारी संकेत फोल्डर से समझाया गया। 

इस अवसर पर स्वस्थ्य भारत स्वच्छ भारत की डिस्ट्रिक चेयरपर्सन लायन आभा गांधी, क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन वीरेंद्र पाठक, लायन प्रदीप बंसल, लायन सीमा पाठक सहित अन्य उपस्थित थे । कार्यक्रम संचालन श्वेता शर्मा ने किया । बच्चो को प्रश्नोत्तरी के माध्यम से भी यातायात नियमों की जानकारी दी । सही जवाब देने वाले बच्चो को पुरस्कृत किया गया । शाला प्राचार्य डॉ आर के मीना ने सभी का आभार व्यक्त किया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ