अजमेर (AJMER MUSKAN) । लायंस क्लब प्रांत 3233 ई 2 के संभाग 4 के क्षेत्र द्वितीय की सलाहकार समिति की बैठक वैशालीनगर स्थित क्रेजी टेल रेस्टोरेंट में क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन अंशु बंसल की अध्यक्षता में आयोजित की गई ।
लायंस मार्केटिंग के डिस्ट्रिक चेयरपर्सन लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि बैठक में लायंस क्लब अजमेर शौर्य, आस्था, पृथ्वीराज के पदाधिकारी एवम् केबिनेट मेंबर्स शामिल हुए । मीटिंग में क्लब्स द्वारा अब तक किए गए सेवा कार्यों की विवेचना की गई, साथ ही भावी कार्यकर्मों की जानकारी दी गई । प्रांतीय कार्यकर्मों में क्लब्स की भागीदारी सुनिश्चित करते हुए आने वाले दिनों में प्रांत के होने वाले कार्यक्रम की जानकारी देकर अधिकाधिक संख्या में भाग लेने की अपील की ।
इस अवसर पर पूर्व प्रांतपाल लायन सुधीर सोगानी, केबिनेट मेंबर लायन रामकिशोर गर्ग, संभागीय अध्यक्ष लायन कमल शर्मा ने भी अपने विचार रखे । लायंस क्लब शौर्य से सचिव लायन अमिता शर्मा , पृथ्वीराज से लायन गजेंद्र पंचोली, आस्था से लायन विनीता गर्ग ने क्लब्स की रिपोर्ट पेश की । आस्था के अध्यक्ष लायन घेवरचंद नाहर, शौर्य की लायन राजकुमारी पांडे ने भावी योजनाओं की जानकारी दी।
इस अवसर पर लायन अशोक जैन, लायन लोकेश अग्रवाल, लायन आभा गांधी, लायन अतुल पाटनी, लायन प्रदीप बंसल, लायन शैलेश बंसल, लायन राजेंद्र गांधी, लायन हरीश गर्ग, लायन रेलिश बंसल सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे ।
0 टिप्पणियाँ