अजमेर (AJMER MUSKAN) । राजस्थान सरकार द्वारा विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर अजमेर से एकमात्र चयनित दिव्यांग रविकुमार बंजारा को राज्य स्तर पर शनिवार को जयपुर में सम्मानित किया जाएगा । अजमेर डिसेबल क्रिकेट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष राजेंद्र गांधी ने बताया कि पूरे राज्य से 35 दिव्यांग का चयन पुरस्कार के लिए किया गया ।
खेल के क्षेत्र में उल्लेखनीय एवम उत्कृष्ठ कार्य करने पर अजमेर के दिव्यांग खिलाड़ी रविकुमार बंजारा को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवम् सामाजिक न्याय अधिकारिता राज्यमंत्री टीकाराम जूली द्वारा राज्य सरकार द्वारा जयपुर के नेहरू भवन स्थित भगवंत सिंह मेहता सभागार में आयोजित कार्यक्रम में रविकुमार बंजारा को 10 हजार रुपए, प्रशस्ति पत्र एवम् मोमेंटो देकर सम्मानित किया जाएगा । विशेष योग्यजन निदेशालय द्वारा जारी परिपत्र के अनुसार राज्य स्तरीय पुरस्कार के तहत पूरे राज्य से सर्वश्रेष्ठ विशेष योग्यजनों को चयनित किया गया ।
0 टिप्पणियाँ