Ticker

6/recent/ticker-posts

राजीव गांधी जल संचय योजना, 111 करोड़ की डीपीआर का हुआ अनुमोदन

राजीव गांधी जल संचय योजना, 111 करोड़ की डीपीआर का हुआ अनुमोदन

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
जिला कलेक्टर अंश दीप की अध्यक्षता में राजीव गांधी जल संचय योजना द्वितीय चरण के अन्तर्गत किए जाने वाले कार्यों के अनुमोदन के लिए आयोजित बैठक में 111 करोड़ की डीपीआर का अनुमोदन किया गया।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अक्षय गोदारा ने बताया कि राजीव गांधी जल संचय योजना के द्वितीय चरण में किए जाने वाले कार्यों के अनुमोदन के लिए बैठक का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता जिला कलक्टर श्री अंश दीप ने की। ब्लॉक स्तरीय समिति से अनुमोदित कार्यों का जिला स्तरीय समिति द्वारा अनुमोदन किया गया। बैठक में 3 हजार 164 कार्यो के लिए 111 करोड़ 39 लाख 52 हजार की राशि का अनुमोदन हुआ। इनमें से विभागीय मद से 21 करोड़ 11 लाख, महात्मा गांधी नरेगा मद से 31 करोड़ 21 लाख तथा राज्य मद से 59 करोड़ 7 लाख के कार्य किए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि पंचायत समिति अजमेर ग्रामीण में 289 कार्यों पर 99 करोड़ 9 लाख, अंराई में 326 कार्यों पर 10 करोड़ 11 लाख, भिनाय में 355 कार्यों पर 13 करोड एक लाख, जवाजा में 183 कार्यों पर 11 करोड 86 लाख, मसूदा में 347 कार्यो पर 10 करोड 93 लाख, केकड़ी में 411 कार्यो पर 8 करोड 67 लाख, पीसांगन में 321 कार्यो पर 11 करोड़ 24 लाख, सावर में 190 कार्यों पर 8 करोड 96 लाख, श्रीनगर में 129 कार्यों पर 8 करोड 40 लाख, सिलोरा में 259 कार्यों पर 8 करोड 22 लाख तथा सरवाड में 354 कार्यो पर 9 करोड 95 लाख की राशि व्यय की जाएगी।

इस अवसर पर वाटर शेड के अधीक्षण अभियंता आई.सी. खण्डेलवाल एवं राजीव गांधी जल संचय योजना के नोडल प्रभारी शलभ टण्डन सहित अधिकारी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ