अजमेर (AJMER MUSKAN)। दक्षिण पश्चिम रेलवे के मैसूरू मण्डल, उत्तर पूर्व रेलवे के लखनऊ मण्डल एवं दक्षिण रेलवे के तिरूच्चिाराप्पल्लि मण्डलो पर इंजीनियरिंग कार्य के कारण नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा।
उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे अजमेर मंडल से संबंधित निम्न रेलसेवायें मार्ग परिवर्तित होगी:-
1. गाड़ी संख्या 15716, अजमेर-किशनगंज रेलसेवा जो 02, 03, 05 व 09 जनवरी 23 को अजमेर से रवाना होगी वह अपने निर्धारित मार्ग वाया शाहगंज-मऊ के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया शाहगंज-जौनपुर-औड़िहार- मऊ होकर संचालित होगी।
2. गाड़ी संख्या 20973, अजमेर-रामेश्वरम् रेलसेवा जो दिनांक 31 दिसंबर 22, 07, 14, 21 व 28 जनवरी 23 को अजमेर से रवाना होगी वह परिवर्तित मार्ग वाया विल्लुपुरम-कडलूर पोर्ट-वृद्धाचलम होकर संचालित होगी।
0 टिप्पणियाँ