Ticker

6/recent/ticker-posts

दृष्टिबाधित छात्राओं को स्कूल यूनिफार्म के जूते मुहैया कराए

दृष्टिबाधित छात्राओं को स्कूल यूनिफार्म के जूते मुहैया कराए

अजमेर (AJMER MUSKAN) ।
  लायंस क्लब अजमेर प्रीमियम द्वारा शास्त्री नगर स्थित लाडली घर मे रहने वाली दृष्टिबाधित छात्राओं को उनकी आवश्यकता हेतु स्कूल यूनिफार्म के जूते क्लब के सदस्यों की ओर से प्रदान किए गए । 

स्वस्थ्य भारत की डिस्ट्रिक चेयरपर्सन लायन आभा गांधी ने बताया कि प्रांतीय कार्यक्रम जरूरत अनुसार सेवा के तहत 27 जोड़ी जूते सर्दी से बचाव के लिए लाडली कर की बालिकाओं को भेंट किए । इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष लायन अजय गोयल, लायन सतीश विजयवर्गीय,  लायन विनोद गुप्ता, लायन राजेन्द्र अग्रवाल, लायन महेश सोमानी, लायन आर पी गुप्ता,  लायन अशोक शर्मा सहित अन्य उपस्थित थे । दृष्टिबाधित बालिकाओं ने कविताओं व अन्य शेर शायरियों के माध्यम से सभी लायन सदस्यों का स्वागत अभिनंदन किया । अंत में संचालक मां ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ