Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर-सोलापुर-अजमेर साप्ताहिक स्पेशल 05 ट्रिप रेलसेवा का संचालन

मार्ग में किशनगढ व दुर्गापुरा स्टेशन पर भी करेगी ठहराव

अजमेर-सोलापुर-अजमेर साप्ताहिक स्पेशल 05 ट्रिप रेलसेवा का संचालन

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
रेलवे द्वारा सर्दियों के मौसम में अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु अजमेर-सोलापुर-अजमेर साप्ताहिक स्पेशल 05 ट्रिप रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है। यह रेलसेवा मार्ग में किशनगढ व दुर्गापुरा स्टेशन भी ठहराव करेगी। 

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 09627, अजमेर-सोलापुर साप्ताहिक स्पेशल 28 दिसंबर 22 से 25 जनवरी 23 तक 05 ट्रिप अजमेर से प्रत्येक बुधवार को 9 बजे रवाना होकर गुरूवार को 11:30 बजे सोलापुर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09628, सोलापुर-अजमेर साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 29.12.22 से 26.01.23 तक (05 ट्रिप) सोलापुर से प्रत्येक गुरूवार को 12.50 बजे से रवाना होकर शुक्रवार को 17.05 बजे अजमेर पहुंचेगी। 

यह रेलसेवा मार्ग में किशनगढ, जयपुर, दुर्गापुरा, सवाई माधोपुर, कोटा, नागदा, रतलाम,  वडोदरा, सूरत, वसई रोड, कल्याण, लोनावला, पुणे, दौण्ड व कुर्डुवाडी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ