अजमेर (AJMER MUSKAN) । कार्मिक विभागजयपुर द्वारा नवम् अन्तर संभागीय सिविल सेवा खेलकूद प्रतियोगिता-2022 की विजेता टीमों को संभागीय आयुक्त श्री बी. एल. मेहरा ने संभागीय कार्यालय के सभागार में सम्मानित कर उत्साहवर्धन किया गया।
प्रतियोगिता में क्रिकेट, बास्केटबॉल, बालीबॉल, बैडमिन्टन एवं कबड्डी खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में अजमेर संभाग की टीमों द्वारा सभी खेलों में भाग लिया गया। महिला कबड्डी व पुरूष बालीबॉल में संभाग की टीम विजेता रही तथा पुरूष कबड्डी व महिला बैडमिन्टन में उप विजेता रही। इसके अतिरिक्त महिला वर्ग की प्रतियोगिता चैम्पियनशीप भी अजमेर संभाग महिला टीम ने अर्जित कर संभाग को गौरवान्वित किया है।
इस अवसर पर अतिरिक्त संभागीय आयुक्त गजेन्द्र सिंह राठौड़ व संयुक्त निदेशक, साख्यिकी श्रीमती पुष्पा सिंह मेहरा कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ