अजमेर (AJMER MUSKAN)। भिक्षावृत्ति मुक्त अजमेर अभियान के अन्तर्गत गुरूवार को अपना घर भेजी गई मीरा उर्फ नानी की शुक्रवार को जेएलएन चिकित्सालय में सम्पूर्ण चिकित्सा जांच करवायी गई।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक प्रफुल्ल चन्द चौबीसा ने बताया कि भिक्षावृत्ति मुक्त अजमेर अभियान के अन्तर्गत गुरूवार को सेन्ट्रल जेल के पास लगभग 35 वर्षों से बैठी मीरा के साथ समझाईश की गई। उन्हें अपना घर आश्रम में भेजा गया। यहां उनकी पूरी देखभाल की जा रही है। अपना घर के प्रभारी श्री भगवान स्वरूप शर्मा के दल द्धारा मीरा को जेएलएन चिकित्सालय में दिखाया गया । यहां उनकी सम्पूर्ण जांच की गई। प्रारम्भिक तौर पर उन्हें रक्तचाप की समस्या सामने आई। इसका तत्काल उपचार आरम्भ कर दिया गया। शरीर की अन्य जांचों के परिणाम शनिवार को प्राप्त होंगे। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे उपचार किया जाएगा। मीरा को अपना घर आश्रम में चाय, नाश्ता, भोजन एवं फल उपलब्ध कराए जा रहे है। मीरा आश्रम में निवासरत अन्य व्यक्तियों के साथ संवाद स्थापित करके खुश हो रही है।
0 टिप्पणियाँ