Ticker

6/recent/ticker-posts

मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी की बैठक आयोजित

मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी की बैठक आयोजित

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी जेएलएन चिकित्सालय एवं महिला चिकित्सालय की बैठक मंगलवार को संभागीय आयुक्त बी.एल. मेहरा की अध्यक्षता में मेडिकल कॉलेज सेमीनार हॉल में आयोजित हुई। बैठक के पश्चात मेहरा ने जिला कलेक्टर अंश दीप के साथ चिकित्सालय का अवलोकन भी किया।

बैठक में चिकित्सालय के भौतिक एवं मानवीय संसाधनों पर चर्चा की गई। इस दौरान संभागीय आयुक्त बी. एल. मेहरा ने कहा कि मूलभूत आवश्यकता की कंबलजैसी वस्तुएं पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहनी चाहिए। इसके लिए आवश्यक क्रय प्रक्रिया समय से पूर्व ही  पूर्ण कर लेनी चाहिए। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के पैकेजेज से प्राप्त राशि की मासिक रिपोर्ट तैयार की जाए।इसकी अतिरिक्त धनराशि को  राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी के खाते में रखा जाना चाहिए। विभिन्न बैठकों में अनुमोदित प्रस्तावों की प्रगति कीजानकारी विभागाध्यक्ष के माध्यम से जिला प्रशासन एवं संभागीय आयुक्त स्तर पर भी नियमित रूप से भेजी जाए।

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य कर्मियों को समय पर आने, निर्धारित पोशाक पहनने तथा मरीजों एवं परिजनों के साथ शालीनता से व्यवहार करने के निर्देश दिएराजस्थान सरकार की स्वास्थ्य योजनाएं पूरे देश में अनुकरणीय है। इसका लाभ प्रदेशवासियों को सुचारू रूप से मिल रहा है। निःशुल्क जांच के साथ-साथनिःशुल्क इलाज का होना पे्ररणादायक है। चिकित्सालय परिसर को साफ , स्वच्छ व सुरक्षित रखने का दायित्व कर्मचारियों तथा आमजन का है। इसमें सभी को अपना सहयोग देना चाहिए।

उन्होंने कहा कि गत बैठक के निर्देशों की पालना पर विचार विमर्श किया गया। सरकार की मंशा के अनुरूप आमजन को सुविधापूर्ण, निःशुल्क एवं गुणवत्तायुक्त उपचार सुनिश्चित करने के लिए कहा गया। बैठक में  चिकित्सालय में 5 सेवानिवृत्त कनिष्ठ लिपिक लगाने तथा फॉयर सिस्टम के संचालन के लिए पात्र दो कर्मचारी लगाने के लिए अनुमोदन किया गया। इसी प्रकार  बायोमेडिकल वेस्ट के परिवहन के लिए चार ट्रोली, सेन्ट्रीफ्यूज मशीन चार, निडल कटर तीन, नेब्यूलाईजर दस, ब्रोकियल बायोपसी फारसेप्स दस, ब्रोकियल साईटोलॉजी ब्रश दस, अबराम्स प्लूरल बायोपसी नीडल पांच, फॉइबर ऑपटिंक लेरिंगोस्कोप दस, अलमारियां फ्रंट तथा ग्लास स्टेन्डर्स साइज दो क्रय करने का निर्णय लिया गया।

राजकीय महिला चिकित्सा के लिए 150 कम्बल,40 रूम वार्मर, पांच ईसीजी मशीन, दस सक्शन मशीन, 40 फोर स्टैण्ड, 8 उपकरण ट्रॉली, 15 बीपी उपकरण विद स्टैण्ड, 30 आयरन रैक्स, पांच रेडियंट वार्मर तथा  एक कम्प्यूटर सैट विथ प्रिन्टर्स की खरीददारी की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ