60 बटुकों का होगा यज्ञोपवीत संस्कार के तहत जनेऊ धारण
अजमेर (AJMER MUSKAN)। श्री ईश्वर मनोहर उदासीन आश्रम अजय नगर अजमेर में महंत ईसरदास साहिब का 98वां तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव 4 जनवरी से 6 जनवरी 2023 तक बड़े धूमधाम व श्रद्धा पूर्वक मनाया जाएगा ।
गौतम साई ने बताया कि उत्सव में महामंडलेश्वर हंसराम उदासीन, महंत स्वरूपदास उदासीन, पुष्कर स्थित शांतानंद आश्रम के महंत हनुमानराम, बालकधाम किशनगढ़ के स्वामी श्यामदास, स्वामी हंसदास रीवा सहित कई संतो महात्माओं का आशिर्वाद प्राप्त होगा ।
प्रकाश जेठरा ने बताया कि 4 जनवरी को सुबह 9 से 11 बजे तक नितनेम साहिब व अखंड पाठ साहब का आरंभ होगा शाम को 5 से 8 बजे तक सत्संग कीर्तन होंगे । 5 जनवरी को सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार सुबह 8 बजे से होंगे कुल 60 बटुकों को जनेऊ धारण कराएं जायेंगे ।
शाम को 5 से 8 तक बाहर से पधारे संतों महात्माओं के सत्संग कीर्तन होंगे इसी प्रकार 6 जनवरी को सुबह 9 बजे से हवन होगा 10 बजे ध्वजा प्रतिष्ठा होगी । 11 बजे से अखंड पाठ साहिब का भोग व महात्माओं के सत्संग प्रवचन होंगे । दोपहर 1 बजे से आम भंडारा होगा । शाम 7 बजे समाधि साहब पर चादर चढ़ाई जाएगी । रात को 8 बजे पल्लव व प्रार्थना के साथ वार्षिक उत्सव का समापन होगा ।
0 टिप्पणियाँ