अजमेर (AJMER MUSKAN)। प्राचीन सिन्धी शिव मन्दिर गंज और झूलेलाल मन्दिर में पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के तत्वावधान में महामण्डलेश्वर हंसराम महाराज के जन्मोत्सव के अवसर पर विशेष पूजन एवं महाआरती करके पूजन का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के संयोजक लक्ष्मण दौलतानी ने बताया कि प्राचीन सिन्धी शिव मन्दिर के अध्यक्ष और श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष भागचन्द दौलतानी की अध्यक्षता में पूजन महाआरती कार्यक्रम संपन्न करवाया गया। आरती पूजन के पश्चात लंगर प्रसादी का वितरण भी किया गया।
इस अवसर कार्यक्रम में मुनीमराम टेकचन्दानी, भगवान रूपानी, राधाकिशन कालू दौलतानी, गोविन्द लालवानी आदि ने सेवाएं प्रदान की। पल्ल्व प्रार्थना के पश्चात कार्यक्रम का समापन किया गया।
सोमवार को पौष पुत्रदा एकादशी के अवसर पर पुत्र सन्तान फल हेतु होगा पूजन
पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि वरिष्ठ पुरोहित पंडित दामोदर दाधीच के नेतृत्व में पौष पुत्रदा एकादशी के अवसर पर सोमवार 2 जनवरी को भगवान विष्णु की प्रसन्नता पाने के लिए व्रत धारण और पूजन कार्यक्रम संपन्न करवाया जायेगा। पण्डित दामोदर दाधीच व पण्डित दिनेश गुरू ज्योतिषाचार्य के द्वारा बताया गया है कि इस व्रत से परिवार मे पुत्र सन्तान प्राप्ति की कामना करने से सन्तान प्राप्ति होती है।
0 टिप्पणियाँ