Ticker

6/recent/ticker-posts

सेवा, प्रेम व भ्रातत्व का पर्याय हैं लायन : तोषनीवाल

सेवाकार्यो के साथ अधिकारिक यात्रा संपन्न

सेवा, प्रेम व भ्रातत्व का पर्याय हैं लायन : तोषनीवाल

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
लायंस क्लब ने रविवार को अंतरराष्ट्रीय स्तर तक अपनी पहचान बनाई हैं तो उसका श्रेय उसकी सेवा, प्रेम एवम् भ्रातत्व भावना को जाता हैं ।  इसका मुख्य ध्येय पीड़ित मानव की सेवा करना हैं । हमे इसके मूल उद्देश्य को बनाए रखते हुए सेवा कार्य करते रहने चाहिए । उक्त उदगार लायंस क्लब इंटरनेशनल के प्रांत 3233 ई 2 के प्रांतपाल लायन दिलीप तोषनीवाल ने  लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा वैशालीनगर स्थित लायंस भवन में आयोजित अधिकारिक यात्रा कार्यक्रम में बोल रहे थे । 

लायंस मार्केटिंग के डिस्ट्रिक चेयरपर्सन लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि क्लब के अब तक किए गए एवम् आगे होने वाले सेवा कार्यों एवम् भावी योजनाओं की जानकारी देने के लिए प्रांतपाल की सदभावना यात्रा कराई गई ।  कार्यक्रम में पूर्व प्रांतपाल लायन सतीश बंसल, प्रांत की प्रथम महिला लायन मधु तोषनीवाल, क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन अंशु बंसल का भी स्वागत किया गया । 

इस अवसर पर विभिन्न लायंस क्लब के पदाधिकारी एवम् लायन सदस्य सहित गणमान्य नागरिक एवं केबिनेट सदस्य उपस्थित थे l सर्वप्रथम अतिथियों ने लायंस के जनक मेल्विन जॉन्स की तस्वीर पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया ।  ध्वज वंदना लायन शशि गुप्ता ने की ।  लायन विनय गुप्ता ने प्रांतपाल को माला पहना कर शाल ओढ़ा कर स्वागत किया । क्लब अध्यक्ष लायन गजेंद्र पंचोली ने अध्यक्षीय भाषण पढ़ा । सचिव लायन सुनील शर्मा ने सचिवीय प्रतिवेदन प्रस्तुत किया । क्लब कोषाध्यक्ष लायन मोहन गुप्ता ने आय व्यय का ब्योरा पेश किया । क्लब के वरिष्ठ अध्यक्ष लायन हनुमान गर्ग ने क्लब द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी दी l प्रांतपाल ने क्लब सदस्यो द्वारा किए गए सेवा कार्यों की सराहना करते हुए सदस्यों को पिन लगाकर सम्मानित किया l अतिथियों की उपस्थिति में दो सेवा कार्य भी करवाए गए इनमें लायन राजेंद्र आभा गांधी द्वारा टी बी मरीजों को पोष्टिक पोषण सहयोग, लायन रमेश लखोटिया द्वारा आदर्शनगर स्थित विद्यालय के 30 बच्चो को स्वेटर प्रदान करना शामिल हैं ।  लायन आभा गांधी ने सभी का धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया l

लायन पारस ललवानी ने मंच का संचालन किया । इस अवसर पर लायन प्रेमलता गर्ग, लायन त्रिलोक गोयल , लायन एन के माथुर, लायन नरपतराज भंडारी, लायन अजय गोयल, लायन विनोद गुप्ता, लायन शशिकांत वर्मा, लायन अरुण जैन, लायन सत्येंद जैन, लायन लोकेश अग्रवाल, लायन धर्मेश जैन, लायन पूनम गोयल,  लायन अभिलाषा विश्नोई , लायन सुनीता शर्मा, लायन कुशाग्र गोयल, लायन संजय जैन  सहित अन्य उपस्थित थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ