Ticker

6/recent/ticker-posts

नेतृत्व प्रशिक्षण कार्यशाला 23-24 को

नेतृत्व प्रशिक्षण कार्यशाला 23-24 को

अजमेर (AJMER MUSKAN) ।
लायंस क्लब इंटरनेशनल के प्रांत 3233 ई 2 के द्वारा 2 दिवसीय नेतृत्व क्षमता प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन प्रांतपाल लायन दिलीप तोषनीवाल के नेतृत्व में 23-24 दिसंबर को पुष्कर में सावित्री रिसॉर्ट में आयोजित किया जाएगा । 

लायंस मार्केटिंग के डिस्ट्रिक चेयरपर्सन लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि कार्यशाला में प्रांत के लायन सदस्यो को लायंस की महान विभूतियों द्वारा नेतृत्व के लिए प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा । ताकि वे अपने क्षेत्र में अच्छे से कार्य कर सके । अपनी नेतृत्व क्षमता का उपयोग कर सके । कार्यक्रम संयोजक जीएलटी सलाहकार पूर्व प्रांतपाल लायन ओ एल दवे ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इंटरनेशनल डायरेक्टर लायन वी के लाडिया, उदयपुर होंगे । फैकल्टी के रूप में लायन महेंद्र सिंह चंडोक, भोपाल एवम् लायन द्वारका जालान, पुणे प्रांत से आए प्रतिभागियों को प्रशिक्षण देंगे । 

इसके अतिरिक्त पूर्व प्रांतपाल लायन अनिल नाहर, उदयपुर लायन अरविंद शर्मा, उदयपुर, लायन सुधीर सोगानी, अजमेर, लायन राजेंद्र अग्रवाल, कोटा लायन ओ एल दवे,अजमेर, लायन सतीश बंसल, अजमेर भी अपने अनुभव शेयर करते हुए नेतृत्व क्षमता पर टिप्स देकर प्रतिभागियों को लाभांवित करेंगे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ