नगर पालिका के कार्यकारी अधिकारी बनवारी लाल द्वारा किया गया अभिनन्दन
अजमेर (AJMER MUSKAN)। श्री शिवचरणदास खंडेलवाल मेमोरियल चेरीटेबुल ट्रस्ट अजमेर के अध्यक्ष व श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के मुख्य संरक्षक कालीचरणदास खंडेलवाल के द्वारा खरेकड़ी व कालेज रोड पुष्कर की नगर पालिका की गौ शाला में गायों के लिए चार फीट की 70 चद्दरों का विशाल शेड निर्माण करवाये जाने के पश्चात बुधवार को श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के मुख्य संरक्षक कालीचरणदास खंडेलवाल एवं महासचिव व संस्थापक रमेश लालवानी के द्वारा श्री संकटमोचन बालाजी मन्दिर परबतुरा बाईपास अर्जुन लाल सेठी नगर के और श्री श्याम गौ शाला के पण्डित राजेन्द्र दाधीच के द्वारा पूजन करवाकर विधिवत उद्घाटन किया गया।
महासंघ के महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि इस अवसर पर गौ शाली की खेलियो को भी उचित तरीके से बनवाकर उनको गौ माता के पयोग हेतु बनवाया गया। नगर पालिका के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के नेतृत्व में मुख्य संरक्षक कालीचरणदास खण्डेलवाल, महासचिव रमेश लालवानी, पण्डित राजेन्द्र दाधीच और वरिष्ठ पत्रकार दिनेश गोस्वामी का माल्यार्पण कर और शॉल पहनाकर अभिनन्दन किया गया। इस अवसर पर पुष्कर के वरिष्ठ पत्रकार अनिल सर ने भामाशाहो से अनुरोध किया कि पुष्कर की प्रमुख गौ सेवक गौ शाला श्री ब्रह्मा पुष्कर गौ शाला के माध्यम से गौ शाला एवं पुष्कर की बीमार एवं दुर्घटनाग्रस्त गौ माता के लिए एंबुलेंस की अति शीध्र आवश्यकता है उसमें जो भामाशाह अपना सहयोग करना चाहे वो अपनी राशि का सहयोग प्रदान करके रसीद प्राप्त कर सकता है।
0 टिप्पणियाँ