अजमेर (AJMER MUSKAN)। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा में गौरव कुमार कारवाल का चयन होने पर संभाग मूल्यांकन कार्यालय अजमेर के कार्मिको एवं अधिकारियों द्वारा उनका अभिनंदन किया गया। लेखाशास्त्र एवं व्यावसायिक सांख्यिकी विषय की वरियता सूची में 38 वीं रैंक के साथ चयन हुआ। गौरव कारवाल वर्तमान में संभाग मूल्यांकन कार्यालय अजमेर में मूल्यांकन अधिकारी पद पर कार्यरत है।
0 टिप्पणियाँ