अजमेर (AJMER MUSKAN)। अल्पसंख्यक वर्ग (मुस्लिम, जैन, ईसाई, सिख, बोैद्व एवं पारसी) की 12वीं कक्षा उत्तीर्ण पात्र छात्राओं से कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना 2022-23 के लिए ऑनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि अब 21 दिसम्बर तक है।
इस योजना में राजस्थान स्थित राजकीय, निजी महाविद्यालय, विश्वविद्यालय में अध्ययरनत छात्राओं से विभागीय वेबसाईट एचटीई राजस्थान पर ऑनलाईन आवेदन मांगे गए हैं। योजना से संबंधित विस्तृत दिशा निर्देश, नियमों की जानकारी आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा राजस्थान, जयपुर की विभागीय वेबसाइट के होमपेज पर ऑनलाइन स्कॉलरशिप सैक्शन में उपलब्ध है।
योजना के संबध में जानकारी कार्यालय, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, अजमेर से भी ली जा सकती हेै। छात्रा द्वारा ऑनलाईन आवेदन स्वयं की एसएसओआईडी बनाई जाकर किया जाना है। अतः समस्त पात्र छात्राएं 21 दिसम्बर तक अपना आवेदन करना सुनिश्चित करें।
0 टिप्पणियाँ