Ticker

6/recent/ticker-posts

जोधपुर : दिव्य सत्संग समारोह कल से

जोधपुर : दिव्य सत्संग समारोह कल से

जोधपुर (AJMER MUSKAN)।
प्रेम प्रकाश पंथ (अमरापुर स्थान जयपुर)की ओर से दिव्य सत्संग समारोह का आयोजन 21 और 22 दिसंबर को किया जाएगा। इस समारोह की अध्यक्षता पंथ महामंडलेश्वर स्वामी भगत प्रकाश महाराज करेंगे।उनके सान्निध्य में संत समागम का आयोजन किया जाएगा। 
दिव्य सत्संग समारोह

पंथ के संत शंभुलाल महाराज और व्यस्थापक नारायण दास लिमानी ने बताया कि चो हा बोर्ड दूसरी पुलिया झूलेलाल मार्ग स्थित प्रेम प्रकाश आश्रम में दो दिवसीय सत्संग का आयोजन होगा। इसमें स्वामी और पंथ से जुड़े संतो का स्वागत, शोभा यात्रा, सत्संग एव भजनों का कार्यक्रम किया जाएगा। स्वामी और संतजन बीकानेर से जोधपुर सुबह 11 बजे पहुंचेंगे । उनकी अगुवाई में गाजे बाजे के साथ स्वागत शोभा यात्रा निकाली जाएगी। शाम को पांच बजे सत्संग शुरु होगा। अगले दिन सुबह आठ बजे भी संतो के प्रवचन होंगे। इस से पहले सतगुरू स्वामी टेऊंराम मंदिर में सेवादारों की मीटिंग संत शंभुलाल महाराज के नेतृत्व में रखी गई। इसमें सेवादारों को सेवाएं प्रदान की गई।

प्रेम प्रकाश सेवा मंडली की रेणु खेमानी ने बताया कि मंदिर से सुबह 6 बजे संत राजूराम महाराज के सान्निध्य में प्रभात फेरी निकाली जाएगी ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ