Ticker

6/recent/ticker-posts

अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांग जन दिवस : बधिर विद्यालय में समारोहपूर्वक हुआ आयोजन

अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांग जन दिवस : बधिर विद्यालय में समारोहपूर्वक हुआ आयोजन

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
वैशाली नगर स्थित बधिर विद्यालय में शनिवार को विश्व दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया।

बधिर विद्यालय में संस्था प्रधान संतकुमार सिंह ने बताया कि विश्व दिव्यांगजन दिवस पर आयोजत कार्यक्रम में नृत्य तारे जमीन पर, वंदे मातरम् तथा लघु नाटिका मोबाईल फोन के दुष्परिणाम आदि कई नाटिकाओं का मंचन किया गया। वॉलीबाल, गोलाफेंक, चेयर रेस, पारम्परिक खेल सतोलिया, रूमाल झपट्टा जैसे खेल खेलकर बच्चों ने इस दिवस का आनन्द उठाया।

अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांग जन दिवस : बधिर विद्यालय में समारोहपूर्वक हुआ आयोजन

सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग के उप निदेशक प्रफुल्ल चन्द्र चौबीसा एवं समाज कल्याण अधिकारी इन्द्रजीत सिंह ने बधिर बच्चों का उत्साहवर्धन किया। राज्य स्तरीय ख्याति प्राप्त दिव्यांगों गणेश रावत, एतेजाद अहमद तथा महावीर तेली को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि दिव्यांग किसी से कम नहीं होते है। उनमें प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। दिव्यागों की अक्षमता को भूलकर उन्हें जीवन में आने वाली कठिनाईयों का डटकर सामना करने के लिए प्रोत्साहित किया। सरकार द्वारा उनके कल्याणार्थ चलाई रही विभिन्न हितकारी योजनाओं से अवगत करवाया।

विद्यालय परिसर में निर्वाचन विभाग द्वारा दिव्यांग जनों के लिए विशेष पंजीयन शिविर का आयोजन किया गया। यहां 12 छात्र-छात्राओं का निर्वाचन कार्ड बनाने के लिए पंजीकरण किया गया। संस्था के बालक बालिकाओं को मनोरंजन के लिए वैशालीनगर स्थित सेवन वन्डर्स ले जाकर जानकारी दी गई । 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ