छात्राओं को दिए कैरियर सम्बन्धी टिप्स
अजमेर (AJMER MUSKAN)। जिले के प्रभारी मंत्री महेन्द्रजीत सिंह मालविया ने अजमेर प्रवास के दौरान राजकीय सावित्री कन्या महाविद्यालय में छात्राओं को स्कूटी वितरित की।
प्रभारी मंत्री महेन्द्रजीत सिंह मालवीया ने कहा कि जिले की 149 बेटियों को स्कूटी मिलना हम सबके लिए गर्व का विषय है। इनमें से 16 बालिकाओं को मौके पर स्कूटी वितरित की गई। अब ये बेटियां सम्मान के साथ नियमित कॉलेज आकर अपना अध्ययन जारी रख सकेगी। स्कूटी वितरण योजना का नामकरण सरकार द्वारा काली बाई भील के नाम से किया गया है। हम सभी को उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। तत्कालीन सरकार द्वारा काली बाई को पढ़ाई के नाम पर गोली दी गई थी। वर्तमान सरकार बेटियों को पढ़ाई के लिए स्कूटी प्रदान कर रही है। जनता की अपनी सरकार होने का यही प्रमाण है।
उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज के बलिदानों से सम्बन्धित मानगढ़ धाम की गौरवगाथा से सभी परिचित हो रहे है। वहां 1500 व्यक्तियों ने अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। वर्तमान सरकार ने बजट में मानगढ़ धाम को स्थान देकर शहीदों को वास्तविक श्रद्धांजली दी है। शहीदों के त्याग में बहुत बल है। यह बल प्रधानमंत्री को भी खींचकर मानगढ धाम बुलाने में सक्षम है।
उन्होंने कहा कि जीवन में लक्ष्य बनाकर आगे बढ़ना चाहिए। यह सफलता की गारण्टी का मूल मंत्र है। उन्होंने जीवन के सामान्य उदाहरणों को देकर छात्राओं को कैरियर के नए क्षेत्रों के बारे में जानकारी प्रदान की। बडे सपने देखकर छात्राओं को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।
मूसदा विधायक राकेश पारीक ने कहा कि सरकार द्वारा मेधावी छात्राओं को स्कूटी दी जा रही है। इससे छात्राओं में पढ़ाई करने के लिए प्रेरणा का संचार होगा। छात्राओं के मध्य स्वस्थ प्रतिस्पर्धा विकसित होगी। बालिकाओं के पढ़ने से पूरे परिवार को लाभ होगा।
पूर्व मंत्री नसीम अख्तर ने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में बहुत नवाचार किए गए है। विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति देने के साथ-साथ स्कूटी वितरण योजना भी संचालित की जा रही है। महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल से बच्चे उच्च स्तरीय शिक्षा प्राप्त करेंगे।
प्रधानाचार्या डॉ. मंजूला मिश्रा ने अवगत कराया कि कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना, देवनारायण छात्रा स्कूटी योजना एवं प्रोत्साहन राशि वितरण का सांकेतिक वितरण समारोह आयोजित किया गया। काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना से सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय, अजमेर की छात्रा समीन बानों, सनातन धर्म राजकीय महाविद्यालय ब्यावर की छात्राओं गायत्री एवं रिंकू निम्बारिया, राजकीय महाविद्यालय सावर की छात्राओं आशा कुमारी एवं पिंकी कुमारी, रतनलाल कंवरलाल पाटनी राजकीय पीजी महाविद्यालय किशनगढ़ की छात्रा गुड्डी देवी चौकीदार, रतनलाल कंवरलाल पाटनी कन्या महाविद्यालय किशनगढ़ की छात्रा तनुप्रिया व्यास, राजकीय महाविद्यालय मसूदा की छात्रा रिंकू धायल और राजकीय कन्या महाविद्यालय की छात्राएं डिम्पल पारीक एवं रेशमा बानों को स्कूटी प्रदान की गई। देवनारायण छात्रा स्कूटी एवं प्रोत्साहन राशि सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय अजमेर की छात्राओं सपना गुर्जर, संगीता, सुमन गुर्जर, निरूपमा गुर्जर एवं राजकीय कन्या महाविद्यालय अजमेर की छात्राओं रेखा गुर्जर एवं अंजली गुर्जर को प्रदान की गई।
इस अवसर पर अजमेर डेयरी के अध्यक्ष रामचन्द्र चौधरी, महेन्द्र सिंह रलावता, पूर्व मेयर कमल बाकोलिया, पार्षद नोरत गुर्जर, जिला कलेक्टर अंशदीप, पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट, कॉलेज शिक्षा की सहायक निदेशक डॉ. सुनीता पचौरी कार्यक्रम में मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ