Ticker

6/recent/ticker-posts

प्रभारी मंत्री महेन्द्रजीत सिंह मालवीय शुक्रवार को अजमेर में

विकास प्रदर्शनी का करेंगे शुभारंभ, गर्ल्स कॉलेज में होगा स्कूटी वितरण

प्रभारी मंत्री महेन्द्रजीत सिंह मालवीय शुक्रवार को अजमेर में

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
जिले के प्रभारी एवं जल संसाधन मंत्री महेन्द्रजीत सिंह मालवीय शुक्रवार को अजमेर आएंगे। वे राज्य सरकार के चार साल पूरे होने पर सुबह 10 बजे नया बाजार स्थित राजकीय संग्रहालय में दो दिवसीय जिला स्तरीय विकास प्रदर्शनी का शुभारंभ करेंगे।

जिला कलेक्टर अंश दीप ने बताया कि प्रभारी मंत्री मालवीय शुक्रवार को प्रातः अजमेर आएंगे। वे सुबह 10 बजे नया बाजार स्थित राजकीय संग्रहालय में जिला स्तरीय विकास प्रदर्शनी का शुभारंभ करेंगे। इसके पश्चात वे जिला विकास पुस्तिका का विमोचन करेंगे। श्री मालवीया संग्रहालय परिसर में ही मीडिया से भी संवाद करेंगे। इसके पश्चात वे राजकीय कन्या महाविद्यालय में आयोजित स्कूटी वितरण समारोह में भाग लेंगे।

जिला कलेक्टर ने बताया कि जिला स्तरीय विकास प्रदर्शनी में विभिन्न विभागों द्वारा राज्य सरकार की फ्लैगशिप व अन्य योजनाओं में किए गए कार्य को प्रदर्शित किया गया है। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारी अपने कामकाज से संबंधित जानकारी देंगे। जिला कलक्टर ने गुरूवार को कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया। इस अवसर पर उनके साथ अतिरिक्त जिला प्रथम कलेक्टर कैलाश चन्द्र शर्मा एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर द्वितीय देविका तोमर उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ