अजमेर (AJMER MUSKAN) । लायंस क्लब अजमेर का पूर्व अध्यक्ष सम्मान समारोह का आयोजन शुक्रवार को सांय 8 बजे से वैशालीनगर स्थित लायंस भवन में क्लब अध्यक्ष लायन नरपतराज भंडारी की अध्यक्षता में आयोजित किया जाएगा ।
लायंस मार्केटिंग के डिस्ट्रिक चेयरपर्सन लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लायंस क्लब इंटरनेशनल डायरेक्टर लायन वी के लाडिया एवम् विशिष्ठ अतिथि मल्टीपल काउंसिल चेयरमैन लायन संजय भंडारी एवम प्रांतपाल लायन दिलीप तोषनीवाल होंगे । क्लब सचिव लायन एन के माथुर ने बताया कि इस अवसर पर क्लब के अब तक रहे सभी पूर्व अध्यक्षों का सम्मान अतिथियों द्वारा किया जायेगा । साथ ही अनेक सेवा कार्य संपन्न कराए जायेंगे । कार्यक्रम संयोजक लायन पुरषोत्तम आसवानी होंगे । इस अवसर पर उप प्रांतपाल एवम पूर्व प्रांतपालगण भी मौजूद रहेंगे ।
0 टिप्पणियाँ