Ticker

6/recent/ticker-posts

पूर्व अध्यक्षों का सम्मान समारोह संपन्न

पूर्व अध्यक्षों का सम्मान समारोह संपन्न

अजमेर (AJMER MUSKAN) ।
लायंस क्लब अजमेर सिटी द्वारा क्लब के पूर्व अध्यक्ष का सम्मान समारोह जयपुर रोड स्थित होटल के सी इन में आयोजित किया गया । 

लायंस मार्केटिंग के डिस्ट्रिक चेयरपर्सन लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि  समारोह के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन वी  के पाठक थे ।  इस अवसर पर पाठक ने कहा कि किसी व्यक्ति द्वारा दी गई सेवाओं के लिए सम्मान करना उसे इज्जत प्रदान करना हैं । पूर्व पदाधिकारी के पद से हटने से उसका कद छोटा नही होता बल्कि हमे उसके अनुभवों से लाभ उठाना चाहिए । इस अवसर पर क्लब के सभी अध्यक्ष का माला पहना कर शाल ओढ़ा कर सम्मान किया गया । क्लब अध्यक्ष लायन ओ एस माथुर ने अध्यक्षीय भाषण पढ़ा । सचिव लायन संजय जैन ने सचिवीय प्रतिवेदन प्रस्तुत किया । क्लब कोषाध्यक्ष लायन हरीश बंसल ने आय व्यय का ब्योरा पेश किया ।  क्लब के वरिष्ठ अध्यक्ष लायन नंदलाल पोखरना ने अपने अनुभव शेयर किए एवम् मार्गदर्शन दिया । इससे पूर्व अतिथियों ने मेलवीन जोंस की तस्वीर पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया । ध्वज वंदना लायन अनुराग जैन ने की । लायन संपत कोठरी ने सभी का  आभार प्रकट किया ।  

कार्यक्रम में लायन नंदलाल पोखरना , लायन संपत कोठरी, लायन सत्यनारायण नुवाल, लायन सी पी जैन, लायन गोपाल गुप्ता, लायन हरीश गोपलानी, लायन दीपक गुप्ता, लायन ओ एस माथुर को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर लायन सरोज माथुर, संजीव गुप्ता सहित अन्य उपस्थित थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ