Ticker

6/recent/ticker-posts

हेमू कालाणी जन जागरण रथ यात्रा का अजमेर में स्वागत 19 को

हेमू कालाणी जन जागरण रथ यात्रा का 19 को अजमेर में होगा भव्य स्वागत

दो पहिया व चार पहिया वाहन का रथयात्रा मार्ग निर्धारित

अजमेर (AJMER MUSKAN)। भारतीय सिन्धु सभा, महानगर अजमेर की ओर से वीर सपूत हेमू कालाणी जन्म शताब्दी पर राज्य भर में निकलने वाली जन जागरण रथ यात्रा मार्ग के साथ विभिन्न स्थानों पर स्वागत कार्यक्रम को तय करने के लिये स्वामी कॉम्पलेक्स में सभा पदाधिकारियों व अजमेर में समाज से जुड़ी संस्थाओं के साथ आयोजित की गई।  बैठक की अध्यक्षता सिन्धी समाज महासमिति के अध्यक्ष कवंल प्रकाश किशनानी ने की।

रथयात्रा सयोजक नरेन्द्र सोनी ने बताया कि वीर सपूत हेमू कालाणी जन जागरण रथ यात्रा की अगवानी संत महात्माओं द्वारा की जायेगी यात्रा में मातृशक्ति, युवा व सामाजिक कार्यकर्ता दो व चार पहिया वाहन पर भगवा पताका लेकर चलेगें। रथयात्रा का अजमेर के  विभिन्न संगठनों, पंचायतों स्कूलों द्वारा स्वागत किया जायेगा।

राष्ट्रीय मंत्री महेन्द्र कुमार तीर्थाणी ने बताया कि हेमू कालाणी जन जाागरण यात्रा जयपुर से प्रारम्भ होकर 19 दिसम्बर को अजमेर में प्रवेश करेगी व 20 दिसम्बर को पाली होते हुये राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों में जायेगी।

महानगर मंत्री महेश टेकचंदाणी ने बताया कि 19 दिसम्बर को अजमेर में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के बाहर प्रवेश पर मातृशक्ति की ओर से स्वागत किया जायेगा। उसके उपरांत कोर्ट परिसर के बाहर से होती हुई बस स्टैण्ड, जिला परिषद, सूचना केन्द्र, आगरा गेट, नया बाजार, केन्द्रीय बालिका विद्यालय, चूडी बाजार, मुख्य पोस्ट ऑफीस, गांधी बाजार, मदार गेट, पान दरीबा, मैजिस्टिक सिनेमा, आदर्श विद्यालय, प्लाजा सिनेमा, डिग्गी हेमू कालाणी चौक, हालाणी दरबार, नसरपुर झूलेलाल मन्दिर, पारब्रहम मन्दिर, आनंदम आश्रम, तिलोक नगर, निरंकारी भवन, आशा गंज, हासी बाई धर्मशाला, संत कवंरराम स्कूल, राधास्वामी चौराहा, अविनाश महेश्वरी विद्यालय, अजयनगर, कांच वाला मन्दिर, हिल टॉप कॉलोनी होते हुये ईश्वर मनोहर उदासीन आश्रम पर पहुंचकर एक सभा का रूप लेगी।

योजना बैठक में स्वागत भाषण मोहन तुलस्यिाणी व आभार रमेश वलीरामाणी ने प्रकट किया। बैठक का संचालन प्रदेश मंत्री युवा मनीष गुवालाणी ने किया। संगठन गीत मोहन कोटवाणी ने प्रस्तुत किया।

बैठक में पूर्व प्रशासनिक अधिकारी सुरेश सिन्धी, वैशाली सिन्धी सेवा समिति अध्यक्ष जी.डी. वृंदाणी, झूलेलाल मन्दिर अध्यक्ष प्रकाश जेठरा, सिन्धु समिति अध्यक्ष जयकिशन लख्यपाणी, आदर्श नगर सिन्धी पंचायत के जगदीश अभिचंदाणी, अनिल आसनाणी, हरकिशन टेकचंदाणी, मुकेश आहूजा, प्रदेश मंत्री महिला मंजू लालवाणी, पूजा तोलवाणी, सुनीता भागचंदाणी, जयप्रकाश मंघाणी, कमलेश शर्मा, के.टी. वाधवाणी, राम बलवाणी, भगवान साधवाणी, किशन केवलाणी, कमलेश हेमनाणी सहित पदाधिकारी सम्मिलित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ