Ticker

6/recent/ticker-posts

हर लायन सामर्थ्य अनुसार सेवा कार्य जरूर करे : तोषनीवाल

प्रांतपाल की सद्भावना यात्रा संपन्न

हर लायन सामर्थ्य अनुसार सेवा कार्य जरूर करे : तोषनीवाल  प्रांतपाल की सद्भावना यात्रा संपन्न

अजमेर (AJMER MUSKAN) ।
लायंस क्लब अजमेर प्रीमियम द्वारा  प्रांतपाल लायन दिलीप तोषनीवाल की सदभावना यात्रा पंचशील स्थित होटल ब्राबिया में क्लब अध्यक्ष लायन अजय गोयल की अध्यक्षता में संपन्न कराई गई ।  प्रीमियम तरीके से कराई। लायंस मार्केटिंग के डिस्ट्रिक चेयरपर्सन लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि यात्रा को नया लुक देते हुए रैंप वॉक के साथ आयोजित की गई। साथ ही संगीत एवम् विभिन्न मनोरंजक गतिविधियों के साथ कार्यक्रम आयोजित किया गया । 

इस अवसर पर प्रांतपाल लायन दिलीप तोषनीवाल ने सभी लायन साथियों से अपनी सामर्थ्य अनुसार सेवा करने के लिए  प्रेरित किया। लायंस के प्रांतीय ध्येय सोच बदलो जीवन बदल जाएगा के साथ वंचितो तक पहुंचने का प्रयास करे । प्रांत की प्रथम महिला लायन मधु तोषनीवाल के साथ 25 लायन कपल ने पहली बार रैंप वॉक का लुफ्त उठाया। 

इस अवसर पर लायन विनोद गुप्ता, लायन आशीष गोयल, लायन प्रशांत शर्मा, लायन पूजा गुप्ता, लायन विवेक गुप्ता, लायन सुरेश बंसल, लायन राजेंद्र अग्रवाल, लायन सुबोध गर्ग, लायन महेश गुप्ता, लायन अनंत विजयवर्गीय व अन्य साथियों की सहयोग से 125 विद्यार्थियों को गरम स्वेटर वितरित किए गए । एक महिला को स्व रोजगार हेतु सिलाई मशीन,  विद्यालय में छात्राओं के लिए 30 जोड़ी जूते,

3 विद्यालयों में विद्यार्थियों के लिए खिलौने उपलब्ध कराए गए। इसके अतिरिक्त 51000 रुपये का एक चेक लायन अजय गोयल द्वारा क्लब में विकास कार्यों के लिए भेंट किया गया। लायन सतीश विजयवर्गीय व लायन संजय गोयल ने मधुर गीतों से सभा मे समा बाँध दिया। रेम्प शो का संचालन लायन संजय गोयल व प्रीति गोयल ने किया।

अजमेर के सभी क्लब के अध्यक्ष, सचिव एवम् कोषाध्यक्ष मौजूद रहे।  रीजन चैयरमेन लायन कमल शर्मा, ज़ोन चैयरमेन लायन वी के पाठक, लायन अंशु बंसल, लायन निरंजन बंसल भी मौजूद थे । इस दौरान 3 नए सदस्यों  लायन भरत खंडेलवाल , लायन सूरज गुप्ता व  लायन पूनम अग्रवाल को प्रांतपाल द्वारा क्लब की सदस्यता ग्रहण कराई गई । इस अवसर पर दरगाह थाने के सीईओ शगौरी शंकर भी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ