Ticker

6/recent/ticker-posts

धानमंडी देहली गेट व्यापार संघ के आम सभा की बैठक संपन्न


https://www.ajmermuskan.page/2022/12/General-meeting-of-Dhanmandi-Delhi-Gate-Trade-Union-concluded.html

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
धानमंडी देहली गेट व्यापार संघ की एक आम सभा तुलसी लालवानी की अध्यक्षता में सोमवार को आयोजित की गई। बैठक में आय-व्यय पर विशेष रुप से चर्चा की गई। सर्वप्रथम बैठक में व्यापार संघ सदस्यों का स्वागत व अभिनंदन किया गया। बैठक में व्यापारियों ने रोड पर थड़ी लगाकर सामान बेचने वाले लोगों और ठेले वालों समस्याओं को दूर करने का पदाधिकारियों से कहा। बैठक में और भी कई निर्णय लिए गए। 

अवसर पर अध्यक्ष तुलसी लालवानी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष खुशीराम सोनी, उपाध्यक्ष रमेश टिलवानी, महासचिव भगवानदास झामनानी, कोषाध्यक्ष राजेश खंडेलवाल, मीडिया प्रभारी हरीश राजानी, परमजीत सिंह छाबड़ा, रफीक खान, वीरू नाथानी और भी काफी संख्या में व्यापारी उपस्थित थे। व्यापार संघ महासचिव भगवान झामनानी ने व्यापारियों का आभार व्यक्त किया। सौहार्दपूर्ण वातावरण में बैठक संपन्न हुई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ