Ticker

6/recent/ticker-posts

निःशुल्क हवन प्रशिक्षण 25 दिसंबर से

निःशुल्क हवन प्रशिक्षण 25 दिसंबर से

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
पतंजलि चिकित्सालय जनता कॉलोनी वैशाली नगर के द्वारा निःशुल्क दैनिक हवन (अग्निहोत्र) प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 25 से 27 दिसंबर को चारण शोध संस्थान माकड़वाली रोड में किया जाएगा। प्रशिक्षण में पंजीयन के लिए अनीश गुप्ता (94142 20757) से संपर्क किया जा सकता है। संभागी प्रशिक्षण के उपरांत मंत्रोच्चारण के साथ घर पर ही नियमित हवन कर सकेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ