श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के पदाधिकारियो ने पिछले दिनो की थी यातायात सुधार मांग
अजमेर (AJMER MUSKAN)। श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ से सम्बंधित पुरानी मंडी चौक, नया बाजार, धान मंडी देहली गेट, गंज, सेन्ट जोन्स मार्केट, आगरा गेट, पड़ाव आदि क्षेत्रो के यातायात में ई-रिक्शा और मार्ग में वाहनो को खड़ा कर दिये जाने की समस्या से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान से उनके कक्ष में ज्ञापन देकर सुधार करवाने और इस समस्या हेतु संयुक्त मीटिंग का आयोजन करके समाधान की मांग की गई थी।
गुरूवार को यातायात पुलिस के द्वारा पुरानी मंडी चौक को अतिक्रमण मुक्त करवाये जाने, 75 ई-रिक्शा पर कार्यवाही करके उन्हे जब्त करवाने की कार्यवाही करवाये जाने पर श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के अध्यक्ष महेन्द्र बंसल, संस्थापक व महासचिव रमेश लालवानी, धानमंडी देहली गेट व्यापार संघ के अध्यक्ष तुल्सी लालवानी, देहली गेट के अध्यक्ष जशन वरलानी, गंज के अध्यक्ष मानमल गोयल, कार्यवाहक अध्यक्ष प्रकाश अगन छबलानी, दरगाह बाजार धानमंडी के विधि सलाहकार लीलाराम सीरनानी, संरक्षक जोधा टेकचन्दानी, ताराचन्द लालवानी, ओम प्रकाश टांक, आगरा गेट के संरक्षक भागचन्द दौलतानी, अध्यक्ष सुरेश तम्बोली, किशोर टेकवानी, हरीश वतवानी, मितेश निचानी, रणवीर सैनी, धनश्याम पंचोली, नीरज नन्दा, देहली गेट व्यापारिक ऐसोसिएशन के अध्यक्ष जशन वरलानी, तरूण टिक्यानी, लक्ष्मण भागवानी, पप्पू कुरैशी, मुकेश कुमार टिक्यानी, महेश भागवानी, मंगेश कुमार सहित अनेक अन्य ने पुरानी मण्डी चौक में मार्ग को अवरुद्ध करके वाहन खड़े करने वालो के मार्ग से वाहन हटवाकर मार्ग को खुलवाने और लगभग 100 ई-रिक्शा पर कार्यवाही करवाये जाने पर पुलिस प्रशासन के पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान, पुलिस उप अधीक्षक यातायात रामावतार, छवि शर्मा, यातायात निरीक्षक नीतू राठौड़ और नगर निगम के आयुक्त सुशील कुमार का आभार व्यक्त किया है।
उल्लेखनीय हे कि पुरानी मण्डी चौक से अनेक बााजरो के प्रतिनिधियों, ग्राहको, व्यापारियों एवं वार्ड 69 के निवासियो को आवागमन में असुविधा होती थी। इस सम्बंध ने श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ ने पार्षद अशोक मुदगल से भी श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ से पुरानी मण्डी चौक को अतिक्रमण मुक्त करवाने की अनेक बार मांग की जा रही थी।
0 टिप्पणियाँ