Ticker

6/recent/ticker-posts

निर्यात प्रोत्साहन प्रशिक्षण कार्यक्रम सोमवार को

निर्यात प्रोत्साहन प्रशिक्षण कार्यक्रम सोमवार को

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
उद्योग विभाग द्वारा मिशन निर्यातक बनो कार्यक्रम के अन्तर्गत निर्यात को प्रोत्साहन देने के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण आरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किशनगढ मार्बल एशोसिएशन भवन, किशनगढ़ में सोमवार 12 दिसम्बर को सुबह 11 बजे से किया जाएगा। जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के महाप्रबंधक ने बताया कि  किशनगढ़ के ग्रेनाइट एवं मार्बल हब के रूप में उभरने के साथ ही अजमेर जिले के अन्य उत्पादों के निर्यात की भी प्रबल संभावना है। अजमेर जिले के उद्यमियों को निर्यात से जुड़ी हुई समस्त जानकारी प्रदान करने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इससे उद्यमी घरेलू बाजार के साथ-साथ अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर भी अजमेर जिले से अधिकाधिक निर्यात बढ़ सकेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ