Ticker

6/recent/ticker-posts

शिक्षाविद घनश्याम ठारवानी का मुंबई में सम्मान

शिक्षाविद घनश्याम ठारवानी का मुंबई में सम्मान

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
अजमेर निवासी शिक्षाविद घनश्याम ठारवानी का सीता सिंधु भवन सांताक्रुज ईस्ट मुंबई में प्रो. राम पंजवानी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित सिंधी साहित्य सेमिनार में सम्मान किया गया । अप्रवासी भारतीय अमेरिका निवासी डॉक्टर हीरो बदलानी द्वारा सिंधी साहित्य, कला, भाषा व संस्कृति के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाएं देने के लिए इंटरनेशनल सिंधी यूथ आईकॉन अवार्ड 25 हजार का चैक देकर, साफा, शॉल व मला पहनाकर सम्मानित किया गया। 

समाज सेविका वर्षा बदलानी ने बताया कि घनश्याम ठारवानी द्वारा लुप्त होती सिंधी लोककला भगत को प्रेरित करने व नई पीढ़ी को संस्कारवान बनाने के उद्देश्य से विश्व भर में भ्रमण कर साहित्य कला संस्कृति के क्षेत्र में अद्भुत सेवाएं देने के लिए उन्हें यह पुरस्कार प्रदान किया गया। 

इस अवसर पर संस्था के ट्रस्टी रामचंद्र लुदा, लक्ष्मणदास लुधानी, नारायण सावलानी, चंद्र मगनानी, नारी लालवानी आदि सभी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शोभा लालचदानी द्वारा किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ