अजमेर (AJMER MUSKAN)। मंडल राजभाषा कार्यान्वयन समिति, अजमेर की तिमाही बैठक का आयोजन 26 दिसंबर को मंडल रेल प्रबंधक राजीव धनखड़ की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक अरुणांशु सरकार तथा अपर मंडल रेल प्रबंधक बलदेव राम सहित अजमेर मंडल के शाखाधिकारी तथा स्टेशन राजभाषा कार्यान्वयन समिति के प्रमुख, प्रतिनिधि उपस्थित हुए। बैठक में सितम्बर, 2022 को समाप्त तिमाही 1 जुलाई 22 से 30 सितंबर 22 तक अवधि के दौरान मंडल पर हुई राजभाषा प्रगति पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक के दौरान गृह मंत्रालय की ‘अधिकारियों की डिक्टेशन योजना-2021’ में विजेता रहे अधिकारियों को मंडल रेल प्रबंधक द्वारा प्रशंसा-पत्र एवं नकद पुरस्कार प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। यह पुरस्कार प्राप्त करने वालों में वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी हेमंत सुलानिया तथा मंडल सुरक्षा आयुक्त अमिताभ शामिल थेl
0 टिप्पणियाँ