Ticker

6/recent/ticker-posts

जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक आयोजित

जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक आयोजित

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक अतिरिक्त जिला कलेक्टर कैलाश चंद्र शर्मा की अध्यक्षता में शनिवार को कलेक्ट्रेट स्थित डीओआईटी वीसी रूम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित हुई।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर कैलाश चंद्र शर्मा ने बताया कि जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक में 20 प्रकरणों की सुनवाई की गई। वीसी के माध्यम से अधिकारियों को प्रकरणों के निस्तारण के लिए आवश्यक निर्देश प्रदान किए गए।बैठक में दो प्रकरणों को निस्तारित कर राहत प्रदान की गई। इसमें पीसांगन के नोरत मल जैन के प्रकरण को सार्वजनिक भूमि पर से अतिक्रमण हटवाने के सम्बन्ध में विकास अधिकारी की रिर्पोट तथा सहायक विकास अधिकारी से चर्चा कर निस्तारित किया। इसी प्रकार गुदली बीर के मानसिंह रावत द्वारा बंद रास्ते को अतिक्रमण मुक्त करवाने के आदेश की पालना के सम्बन्ध में परिवाद दिया था। इस पर सम्बन्धित तहसीलदार द्वारा कार्यवाही कर अतिक्रमण हटाया गया। तहसीलदार की रिर्पोट के आधार पर प्रकरण को निस्तारित माना गया।

उन्होंने बताया कि स्थानीय विधायक अनिता भदेल द्वारा नगर निगम व एडीए के अधिकारियों को सतर्कता समिति में दर्ज प्रकरणों के संबंध में नियमानुसार शीघ्र निस्तारित करने की आवश्यकता बताई।उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र से सम्बन्धित सतर्कता समिति में दर्ज प्रकरणों के बारे में हुई प्रगति पर चर्चा की।  सतर्कता समिति की बैठक में जनप्रतिनिधियों को अग्रीम जानकारी उपलब्ध कराने की आवश्यकता बताई।

इस अवसर पर प्रोटोकोल ऑफिसर आलोक जैन,उपखण्ड अधिकारी महावीर सिंह, तहसीलदार श्रीमती प्रिति चौहान सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ