Ticker

6/recent/ticker-posts

जिला स्तरीय जनसुनवाई आयोजित, 87 प्रकरणों की सुनवाई कर दिए निस्तारण के निर्देश

जिला स्तरीय जनसुनवाई आयोजित, 87 प्रकरणों की सुनवाई कर दिए निस्तारण के निर्देश

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
जिला कलेक्टर अंश दीप की अध्यक्षता में गुरूवार को जिला स्तरीय जनसुनवाई डीओआईटी वीसी रूम में आयोजित हुई। इसमें 87 प्रकरणों पर सुनवाई कर निस्तारित करने के निर्देश प्रदान किए गए।

जिला कलेक्टर अंश दीप ने जिला स्तर पर जनसुनवाई की। उन्होंने जनसुनवाई में आए 87 परिवादों को धैर्यपूर्वक सुना। इनके निस्तारण के लिए संबन्धित अधिकारियों को निर्देश प्रदान किए। उन्होंने कहा कि जनसुनवाई सरकार का विशेष प्राथमिकता का कार्य है। इसे गम्भीरता से लिया जाना चाहिए। ग्राम पंचायत तथा उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई में परिवादी को बैठाकर धैर्यपूर्वक बात सुनें। स्थानीय स्तर पर निस्तारित होने वाले प्रकरणों को तत्काल मौके पर ही निपटाएं। जनसुनवाई में आए प्रकरणों की भी लगातार मोनिटरिंग की जाए। व्यक्तिगत लाभ के कायोर्ं को प्राथमिकता से करें। जनसुनवाई के प्रकरणों का एक महिने में निस्तारण किया जाना आवश्यक है।

उन्होंने कहा कि जनसुनवाई जनहित के लिए है। इसमें प्राप्त शिकायतों पर गम्भीरता से कार्यवाही होनी चाहिए। निस्तारित प्रकरणों की पालना रिपोर्ट अपलोड करना अनिवार्य है। आमजन से सीधे जुड़े विभागों को अपनी व्यवस्थाएं सुचारू रखनी चाहिए।

जिला कलेक्टर अंश दीप ने बताया कि 19 दिसम्बर से 25 दिसम्बर तक गुड गर्वनस सप्ताह आयोजित किया जाएगा। इसमें अधिक से अधिक प्रकरणों का निस्तारण किया जाना है। सभी विभाग गुड गर्वनर्स को लेकर किए गए नवाचार तथा योजना का सफल प्रयोग जिला प्रशासन को उपलब्ध कराएगें।

जमीला बानू को मिलेगा नियमित राशन

जिला कलेक्टर अंश दीप ने बताया कि एक प्रकरण का मौके पर ही निस्तारण किया गया। इसमें हाल सोमलपुर निवासी श्रीमती जमीला बानू का दो वर्ष कोमा में रहने तथा रूपनगर फतेहगढ़ सल्ला, जवाजा ब्यावर से सोमलपुर निवास परिवर्तन होने पर खाद्य सुरक्षा ऑनलाईन पोर्टल पर अकाउन्ट इनएक्टिव होगया था। इससे उचित मूल्य पर राशन दुकान से अनाज नहीं मिल रहा था। अंश दीप ने बताया कि प्रवर्तन अधिकारी नीरज जैन ने जमीला बानू का नाम एनएफएसए में सक्रिय किया। साथ ही जवाजा के स्थान पर सोमलपुर स्थित उचित मूल्य राशन दुकानदार से राशन नियमित मिलना सुनिश्चित किया।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर कैलाश चन्द्र शर्मा, एडीएम भावना गर्ग, देविका तोमर, उपखण्ड अधिकारी महावीर सिंहसहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ